Join WhatsApp

CG Family Court Recruitment : छत्तीसगढ़ कुटुम्ब न्यायालय में सीधी भर्ती

CG Family Court Recruitment : कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर-चांपा (छ0ग0) की स्थापना में स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-03 (टायपिस्ट,सेल अमीन,आदेशिका लेखक) वाहन चालक, भृत्य एवं आकस्मिकता निधि मद के कर्मचारी (वाटरमेन, स्वीपर, चौकीदार) के निम्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणीयों के अभ्यर्थियों से दिनांक 25.08.2022 संध्या 5.00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है |

CG Family Court Recruitment : Notification Details

पदों के नाम –

  1. हिन्दी स्टेनोग्राफर
  2. टायपिस्ट/सेल अमीन/ आदेशिका लेखक (सहायक ग्रेड-3)
  3. वाहन चालक
  4. भृत्य
  5. वाटरमेन, स्वीपर,चौकीदार

पदों की संख्या – 11 पद

आयु सीमा –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 30 वर्ष

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते –

स्टेनोग्राफर के पद हेतु

शैक्षणिक योग्यता

1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।

2) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये

3) अभ्यर्थी को कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की-डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के सबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

4) अभ्यर्थी को डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.), एम.एस. वर्ड तथा इंटनेट का न्यूनतम कम्प्युटर ज्ञान होना चाहिये।

वेतनमान – 28700-91300/-

सहायक ग्रेड-3 (टायपिस्ट,सेल अमीन,आदेशिका लेखक ) के पद हेतु

शैक्षणिक योग्यता

1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।

2) अभ्यर्थी को कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की-डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के सबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

3) अभ्यर्थी को डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.), एम.एस. वर्ड तथा इंटनेट का न्यूनतम कम्प्युटर ज्ञान होना चाहिये।

वेतनमान – 19500-62000/-

वाहन चालक के पद हेतु

शैक्षणिक योग्यता

1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला (कक्षा आठवीं) प्रमाणपत्र की परीक्षा उत्तीर्ण हो। 2) हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी(लायसेंस)हों

वेतनमान – 19500-62000/-

भृत्य के पद हेतु

शैक्षणिक योग्यता

1) कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

2) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से सबंधित कार्य में अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो ) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे- ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, एसी मेकेनिक,बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।

वेतनमान – 15600-49400/-

आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (वाटरमेन/स्वीपर/चौकीदार ) के पद हेतु –

शैक्षणिक योग्यता

1) कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

2) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से सबंधित कार्य में अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे- ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर एसी मेकेनिक,बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • अंतिम तिथि : 25.08.2022 संध्या 5.00 बजे तक

आवेदन प्रक्रिया –

1) आवेदन पत्र दिनांक 25.08.2022 को शाम 5:00 बजे तक बंद लिफाफा में जिसके ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से या कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए जा सकेंगे ।

2) आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा एवं 5 रू0 का डाक टिकट चस्पा किया हुआ 02 नग खुला लिफाफा आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नहीं किया जाता है तो परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थी को सूचना नहीं प्राप्त होने पर जवाबदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी ।

चयन प्रक्रिया –

इस Govt Job में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा  के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा |

Important Links

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top