Join WhatsApp

Baloda Bazar Job 2022 : बलौदाबाजार-भाटापारा में स्नातक पास की वेकेंसी

Baloda Bazar Job 2022 : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सूचारू कियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में कमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना है। यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होंगे एवं निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे।

Baloda Bazar Job 2022 : Notification Details

पदों के नाम –

  1. जिला परियोजना समन्वयक
  2. क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर)

पदों की संख्या – 02 पद

आयु सीमा –

अधिकतम आयु 01 जनवरी 2022 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये ।

पात्रता की शर्ते निम्नानुसार है –

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि धारक हो। कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

वन अधिकार अधिनियम, 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव हो, इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न किया जाना होगा |

आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, इस हेतु प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा।

वेतनमान –

15,000 – 18,000/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन प्रारंभ : 12-07-2022
  • अंतिम तिथि : 22-07-2022

आवेदन प्रक्रिया –

आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनांक 22.07.2022 तक स्वयं अथवा रजिस्टर्ड डाक से कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, बलौदाबाजार भाटापारा में जमा करेंगे।

चयन प्रक्रिया –

आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाये गये आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले आवेदकों को जिला मुख्यालय में दिनांक 28 जुलाई 2022 को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा।

साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। परीक्षण के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जायेगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष/ईमेल पर अवगत कराया जायेगा।

 साक्षात्कार हेतु जिला कलेक्टर/अध्यक्ष डीएलसी द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा। निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा 1/5 के अनुपात में साक्षात्कार लिया जायेगा। निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा 1/5 के अनुपात में साक्षात्कार लिया जायेगा।

साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर सफल अभ्यार्थियों की पदस्थापना की जायेगी। सफल प्रशिक्षार्थियों द्वारा 01 सप्ताह में ज्वाइनिंग देना होगा अन्यथा ज्वाईन न करने की दशा में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी को अवसर दिया जायेगा।

Important Links

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

बलौदाबाजार-भाटापारा भर्ती  से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप विभाग्य विज्ञापन को अवस्य पढ़े और ऐसे ही नौकरी के सम्बन्ध में तमाम जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top