Bijapur Kendriya Vidyalaya Vacancy : केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर में पूर्णतः अंशकालिक अनुबंधित आधार पर सत्र 2022-23 के लिए संविदा शिक्षकों के पैनल बनाने के लिए तात्कालिक साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 18.10.2022 (बुधवार) को केन्द्रीय विद्यालय बीआर जुकेशन सिटी बीजापुर जिला बीजापुर छ.ग. के परिसर में किया जाना है। रजिस्ट्रेशन 09:00 से 10:00 बजे तक तथा साक्षात्कार प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगा।
आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे
- SSC MTS VACANCY 2023 : एसएससी में एमटीएस, हवलदार के 11,409 पदों पर निकली वेकेंसी, इस आधार पर होगा सेलेक्शन
- AAO LIC RECRUITMENT 2023 : भारतीय जीवन बीमा निगम में 300 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
- ICHR RECRUITMENT 2023-24 : भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद में मल्टी-टास्किंग स्टाफ, स्टाफ कार ड्राइवर, लोअर डिवीजन क्लर्क सहित ग्रुप सी के पदों पर निकली वेकेंसी , जानिए आवेदन प्रक्रिया
Bijapur Kendriya Vidyalaya Vacancy : Notification Details
पदों के नाम (Name of Posts) –
- शिक्षक – विज्ञान (TGT Science)
शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –
1.रीजनल कॉलेज का चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स कम से कम के साथ संबंधित विषय में एनसीईआरटी की शिक्षा कुल मिलाकर 50% अंक या
संबंधित में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री विषयों / विषयों का संयोजन और कुल मिलाकर। ऐच्छिक विषयों और भाषाओं के संयोजन में विषय निम्नानुसार हैं: वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र और रसायन विज्ञान।
2. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में उत्तीर्ण
वांछनीय (Desirable) – कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान।
नोटः – C.T.E.T.] परीक्षा पास अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी। CTET पास अभ्यर्थी न होने की स्थिति में Non-CTET अभ्यर्थी पर विचार किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-
- साक्षात्कार तिथि : 18-10-2022 प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –
इच्छुक उम्मीदवार केन्द्रीय विद्यालय बीआर जुकेशन सिटी बीजापुर जिला बीजापुर छ.ग.आवेदन कर सकते हैं |
दिशा-निर्देश –
1.अभ्यर्थी शासन द्वारा जारी COVID 19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए साक्षात्कार हेतु विद्यालय आना सुनिश्चित करें।
2. अभ्यर्थी प्रातः 00:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक हो रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विलंब से आने वाले अभ्यर्थिय पर विचार नहीं किया जायेगा।
3. CTET परीक्षा पास अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी।
4. साक्षात्कार हेतु मूल प्रमाण पत्र उनकी सत्यापित छायाप्रति दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं वैध फोटो पहचान पत्र आधार वोटर आइडी आदि के साथ उपस्थित हो
5. सभी पद अनुबंधित समय सीमा/संविदा (पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर है, अतः विभाग में नियमित पद हेतु किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
6.हिन्दी व अंग्रेजी (दोनों) माध्यम में पढ़ाने की योग्यता होनी चाहिए।
7.प्रतिभागियों का चयन सभी न्यूनतम योग्यताओं की पूर्ति व उनके साक्षात्कार में प्रदर्शन के साथ ही समय-समय पर प्रदत के.वि.सं. की मार्गदर्शिका पर आधारित होगा।
Important Links For Bijapur Kendriya Vidyalaya Vacancy
Bijapur Kendriya Vidyalaya Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।
छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे
- PSSOU BILASPUR BHARTI 2023 : पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में वेकेंसी
- SARGUJA YOG SAHAYAK RECRUITMENT 2023 : सरगुजा में आठवीं पास योग सहायक के पद वेकेंसी, अंतिम तिथि – 30 जनवरी 2023
- JASHPUR COURT RECRUITMENT 2023 : जशपुर न्यायालय में चपरासी के पदों पर वेकेंसी
- CG POST OFFICE VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ पोस्ट ऑफिस में निकली 1593 पदों पर वेकेंसी, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया
- BILASA GIRLS COLLEGE BILASPUR VACANCY : शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में वेकेंसी
- JUNIOR RESEARCH FELLOW VACANCY 2023 : आईआईटी भिलाई में जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर वेकेंसी
- BALODABAZAR DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी
- CG MUNGELI RECRUITMENT 2023 : छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली में तकनीकी विशेषज्ञ, WDT सदस्य के पदों पर वेकेंसी
- ITI BEMETARA RECRUITMENT 2023 : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में वेकेंसी
- PRSU FIELD ASSISTANT VACANCY 2023 : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में वेकेंसी
- DISTRICT COURT SARGUJA VACANCY 2023 : सरगुजा जिला न्यायालय में 16 पदों पर वेकेंसी
- CG KRISHI VIGYAN KENDRA VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ कृषि विज्ञान केन्द्र में निकली वेकेंसी, जाने आवेदन प्रक्रिया
- ATMANAND SCHOOL SURAJPUR VACANCY 2023 : स्वामी आत्मानंद स्कूल सूरजपुर में 19 पदों पर वेकेंसी
- GOVT ITI DANTEWADA RECRUITMENT 2023 : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दन्तेवाड़ा में वेकेंसी, अंतिम तिथि – 30 जनवरी 2023
- IGKV RECRUITMENT 2023 : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम सहायक के पदों पर निकली वेकेंसी
- WCDC JANJGIR CHAMPA RECRUITMENT 2023 : जांजगीर-चांपा छ.ग. में माईक्रोवाटरशेड सचिव के पदों पर वेकेंसी
- JASHPUR RECRUITMENT 2023 : छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में 12वीं पास 17 पदों पर वेकेंसी
- BIJAPUR SPORTS TEACHER VACANCY 2023 : कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, जिला – बीजापुर छत्तीसगढ़ में वेकेंसी
- Surguja Yog Sahayak Recruitment 2023 : कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला – सरगुजा की वेकेंसी
- SAMAGRA SHIKSHA NARAYANPUR VACANCY : कार्यालय समग्र शिक्षा जिला-नारायणपुर में वेकेंसी
- JASHPUR DISTRICT COURT RECRUITMENT 2023 : जिला न्यायालय जशपुर में स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, साक्ष्य लेखक के पदों पर वेकेंसी
- BIJAPUR ROJGAR MELA VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ जिला बीजापुर में स्नातक पास 144 पदों पर वेकेंसी
- GOVT POLYTECHNIC BILASPUR VACANCY 2023 : पॉलिटेक्निक कॉलेज कोनी बिलासपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर वेकेंसी
- PSSOU BILASPUR RECRUITMENT 2023-24 : छत्तीसगढ़ पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में निकली वेकेंसी
- DEO BALOD RECRUITMENT 2023 : कार्यालय कलेक्टर जिला बालोद में शिक्षक के पदों पर वेकेंसी
- CG SI EXAM DATE 2023 : छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर वेकेंसी की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि जारी, जानिए परीक्षा की तिथि
- CSPGCL RECRUITMENT 2023 : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में 105 पदों पर बम्पर वेकेंसी, जानिए सम्पूर्ण प्रक्रिया
- LIVELIHOOD COLLEGE BALODA BAZAR RECRUITMENT 2023 : लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बलौदाबाजार भाटापारा में वेकेंसी, अंतिम तिथि : 18 जनवरी 2023
- DISTRICT COURT MUNGELI RECRUITMENT 2023-24 : छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली न्यायालय में 56 पदों पर निकली वेकेंसी, जानिए सम्पूर्ण प्रक्रिया
- GMC CHHATTISGARH RECRUITMENT 2023 : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 86 पदों पर वेकेंसी, जानिए सम्पूर्ण प्रक्रिया