CG Naukri

Search
Bilaspur University Bharti 2023

Bilaspur University Bharti 2023 : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय जिला बिलासपुर में वेकेंसी, जाने आवेदन प्रक्रिया

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bilaspur University Bharti 2023 : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ. ग.) में निम्नलिखित पदों को सीधी भर्ती से भरने हेतु पात्रता रखने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यार्थियों से दिनांक 30/04/2023 रात्रि 11.59 बजे सर्वर समय तक निर्धारित प्रपत्र में Online आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।

इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

[catlist id=463 numberposts=04]

Bilaspur University Bharti 2023 : Notification Details

विभाग का नामअटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर
पद का नामविभिन्न पद विवरण निचे देखे
पदों की संस्थाकुल 03 पद
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानबिलासपुर, छत्तीसगढ़

पदों के नाम (Name of Posts)

  1. प्रोग्रामर
  2. कुलपति के निज सहायक
  3. स्टेनो टाइपिस्ट

पदों की संख्या – 03 पद

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदन शुल्क – प्रोग्रामर पद के लिए सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग रू. 700 एवं अ.ज.जा / अ.जा. वर्ग रू. 400, तृतीय श्रेणी के पदों के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग- रू. 500/- एवं अ.ज.जा./अ.जा. वर्ग- रू. 250 / – का भुगतान Payment gateway के माध्यम से करें।

आयु सीमा (Age Details Bilaspur University Vacancy 2023 )

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details)

प्रोग्रामर – वेतन 15600-39100/-

M.E./M.Tech with second division or equivalent grade point in computer science and engineering or related subject from reognized university/Institute with 2 years post qualification programming experience.

OR

M.Sc.(CS)/ M.C.A. or equivalent degree with second division from a recognized university/Institute with 3 years post qualification programming experience.

कुलपति के निज सहायक – वेतन 9300-34800/-

1.किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि कम से कम द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण ।

2. किसी मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था / शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परिषद् सेः- हिन्दी / अंग्रेजी प्रमाण पत्र उत्तीर्ण तथा शीघ्रलेखन में वांछित शब्द प्रतिमिनट की गति का प्रमाण पत्र । (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)

3. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा / प्रमाण-पत्र तथा डाटा एन्ट्री की गति 10,000 की (Key) प्रतिघंटे की गति । ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)

स्टेनो टाइपिस्ट – वेतन 5200-20200/-

1.मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10 + 2) परीक्षा उत्तीर्ण।

2. हिन्दी शीघ्रलेखन में 60 शब्द प्रति मिनट की गति । (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ।)

3. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एन्ट्री की गति 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा | ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी।)

4. मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से ( कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से )

5. हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ।) का प्रमाण पत्र ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • आवेदन प्रारंभ : 10-04-2023
  • अंतिम तिथि : 30-04-2023

आवेदन प्रक्रिया (Application Process Bilaspur University Vacancy 2023)

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ( On – Line ) आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)

  • आधार कार्ड रंगीन
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस Govt Job में लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा ।

Important Links For Bilaspur University Bharti 2023

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
CG Naukri App Download Now

Bilaspur University Sarkari Bharti 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

FAQs

When will release the Bilaspur University Bharti 2023 Notification Pdf?

Official Notification releases on 25th March 2023.

How can Apply for the Bilaspur University Vacancy 2023?

Candidates can apply Online for the Recruitment

When is the last date to apply for Bilaspur University Bharti 2023?

The last date to fill the Recruitment Form is 30th April 2023

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Latest Post

Main Menu