Cg Collector Office Bastar Tribal Department Vacancy 2022 : कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास बस्तर द्वारा Field Worker एवं जिला परियोजना समन्वयक के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, कार्यालयीन पत्र क्रमांक / 2538 / 256 / आ.वि. / व.अ./ 2022 /जगदलपुर, दिनांक 31.05. 2022 द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवसी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं नियमों की प्रभावी एवं सूचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किये जाने हेतु विज्ञापन प्रसारित की गई थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुये दिनांक 21.11.2022 तक आवेदन आमंत्रित की जाती है। पूर्व में प्राप्त आवेदनो में से पात्र पाये गये आवेदकों को पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है ।
आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे
[catlist id=458 numberposts=03]
Cg Collector Office Bastar Tribal Department Vacancy 2022 : Notification Details
पदों के नाम (Name of Posts) –
- जिला परियोजना समन्वयक
- क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर)
पदों की संख्या – 03 पद
आवेदन फीस (Application Fee)-
- सामान्य वर्ग : 00/-
- पिछड़ा वर्ग : 00/-
- अज / अजजा वर्ग : 00/-
आयु सीमा (Age Details) –
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –
किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से Graduation / Diploma / Computer अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए ।
वेतनमान (Salary Details) –
15,000-18,000/-
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-
- आवेदन प्रारंभ : 31-10-2022
- अंतिम तिथि : 21-11-2022
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –
इस रोजगार समाचार पर उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में Offline माध्यम से विभाग को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन करने संबंधी सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का निरीक्षण करें और निर्देशों का पालन करते हुए विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) –
इस Govt Job में के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/मेरिट सूची/समूह चर्चा/साक्षात्कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जावेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा |
विज्ञापन एवं भर्ती हेतु अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि धारक हो। कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास छ.ग. रायपुर के ज्ञापन क्रमांक / वन. अधि. / विज्ञापन / 2022-23 / 4043 / अटल नगर, दिनांक 05.07.2022 द्वारा वन अधिकार अधिनियिम, 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव को शिथिल किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न करते हैं तो उक्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी । अधिकतम आयु 01 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, इस हेतु प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा। जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए । आवेदन की प्रक्रिया तथा निर्धारित तिथि :
(i) आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनाक 21.11.2022 तक संबंधित जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करेंगे। (ii) आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाये गये आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले आवेदकों को संबंधित जिला मुख्यालय में साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा । आवेदक को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा। (iii) साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। परीक्षण के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जोयगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष / ईमेल पर अवगत कराया जायेगा । (iv) साक्षात्कार हेतु जिला कलेक्टर / अध्यक्ष डीएलसी द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा। निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा प्रत्येक पात्र आवेदक का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार समिति में मुख्यालय स्तर से विशेषज्ञों को भी आमंत्रति किया जा सकेगा। (v) साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार सफल अभ्यार्थियों की पदस्थापना की जायेगी। सफल प्रशक्षार्थियों द्वारा 15 दिवस में ज्वाइनिंग देनी होगी अन्यथा ज्वाईन न करने की दशा में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी को अवसर दिया जायेगा। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) का निर्णय अंतिम होगा। (vi) पदस्थापना जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) द्वारा की जायेगी। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
जिला परियोजना समन्वयक –
1. वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित सर्प गये कार्य यथा- एफआरए एमपीआर क्यूपीआर सभी ब्लाक स्तर से एफआरए डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर प्रस्तुत कर सहायक आयुक्त / जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने में सहयोग करना ।
2. वन अधिकार समितियों के सदस्य / मैदानी कर्मचारियों को एफआरए के क्रियान्वयन से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना फील्ड वर्कर के साथ सामंजस्यपूर्ण ढंग से कार्य करना ।
3. डीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा प्रस्तुतिकरण करने में सहयोग करना ।
4. फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों / जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों से चर्चा का समाधान निकालना ।
5. व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों को पास्ट क्लेम में सपोर्ट करना । जिला स्तर एवं अनुभाग स्तर पर एफआरए सेल के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करना ।
6. वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के बीच जिला स्तर / अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित करना ।
8. जिला अधिकारी द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य । जिला नोडल अधिकारी को रिपोर्टिंग करेंगे।
क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर) –
1. वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित सौंपे गये कार्य यथा- एफआए एमपीआर क्यूपीआर सभी ब्लाक स्तर से एफआरए डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर अनुभाग अधिकारी राजस्व/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उपलब्ध कराने में सहयोग करना ।
2. वन अधिकार समितियों के सदस्य / मैदानी कर्मचारियों को एफआरए के क्रियान्वयन से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना एवं समस्याओं का निराकरण में सहयोग करना ।
3. एसडीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दत्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुतिकरण करने में सहयोग करना ।
4. फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों / जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों / अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकालना ।
Important Links For Cg Collector Office Bastar Tribal Department Vacancy 2022
Cg Collector Office Bastar Tribal Department Vacancy 2022 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।
छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे
- Dantewada Recruitment 2024 : Latest Job Notifications
- Accountant cum Data Entry Operator Vacancy 2024
- Durg Computer Operator Peon Vacancy 2024
- Korba Computer Operator Peon Vacancy 2024
- Korba Goverment Job Vacancy 2024
- CMHO Korba NHM Staff Bharti 2024
- Swami Atmanand English Medium School Recruitment 2024
- Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024 : Check Latest Jobs Here
- Bemetara District Recruitment 2024
- GGU Bilaspur Non Teaching Post Recruitment 2024
- Chhattisgarh Medical Field Interview Job Vacancy 2024
- CG Gramin Rojgar Yojana Bharti 2024
- Chhattisgarh Data Entry Operator Vacancy 2024
- Raipur Suchana Ayukt Bharti 2024
- CG Office Assistant Recruitment 2024
- Balod Recruitment 2024 : Check Latest Recruitment Notification