Join WhatsApp

CG Eklavya School Korba Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ एकलव्य विद्यालय कोरबा में वेकेंसी

CG Eklavya School Korba Recruitment 2022 : कलेक्टर/अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति कोरबा अंतर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये अस्थाई रूप से हिन्दी सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक पी.जी.टी. /टी.जी.टी. पद की पूर्ति हेतु दिनांक 06.10.2022 को सुबह 10:00 बजे से walk In Interview हेतु आवेदन पत्र कार्यालय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में आमंत्रित किया जाता है

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

CG Eklavya School Korba Recruitment 2022 : Notification Details

संस्था का नाम –

1.एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला जिला-कोरबा

पी.जी.टी. जीव विज्ञान – 01 पद

पी.जी.टी. रसायन शास्त्र – 02 पद

2. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाफा पाली, जिला-कोरबा

टी.जी.टी. अंग्रेजी – 01 पद

पदों की संख्या – 04 पद

आयु सीमा –

फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष की आयु पूर्ण एवं 35 वर्ष से अधिक न हो।

पदों हेतु अनिवार्य योग्यता –

(A) PGT हेतु –

(i) NCERT के क्षेत्रीय शिक्षण महाविद्यालय द्वारा दो वर्षीय एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण हो।

या 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ निम्नांकित संबधित विषय में स्नातकोत्तर हो।

(ii) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या समकक्ष डिग्री हो।

(iii) सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test (CTET) का प्रश्नपत्र-II उत्तीर्ण हो या TET उत्तीर्ण हो।

(B) TGT हेतु

(i) चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यकम (NCERT के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय द्वारा) से स्नातक तथा संबंधित विषय में न्यूनतम 50% हो। या संबंधित विषय में न्यूनतम 50% के साथ स्नातक।

(a) TGT (अंग्रेजी)- स्नातक पाठ्यकम के सभी तीन वर्ष में अंग्रेजी हो।

(ii) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या समकक्ष डिग्री हो।

(iii) सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test (CTET) का प्रश्नपत्र-II उत्तीण हो या TET उत्तीर्ण हो।

वेतनमान –

PGT व TGT के शिक्षकों हेतुः–250रू. प्रति कॉलखण्ड का मानदेय देय होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • वाक इन इंटरव्यू तिथि : 06.10.2022 को सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक

आवेदन प्रक्रिया –

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे, पूर्णतः भरे ही आवेदन पत्र जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें

अभ्यर्थी आवेदन स्वयं लेकर दिनांक 06.10.2022 को सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक कार्यालय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला वि.खं. कटघोरा जिला कोरबा में walk in Interview हेतु पंजीयन करा सकते हैं।

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने हेतु स्व-प्रमाणित दस्तावेजों की सूची

1.हाई स्कूल सर्टिफिकेट की अंक सूची/प्रमाण पत्र

2.हायर सेकेण्ड्ररी स्कूल सर्टिफिकेट की अंक सूची/प्रमाण पत्र

3.स्नातक की अंक सूची/प्रमाण पत्र।

4. स्नातकोत्तर की अंक सूची/प्रमाण पत्र ।

5.बी.एड. उत्तीर्ण की अंक सूची/प्रमाण पत्र Ph.D का प्रमाण पत्र।

6.Ph.D का प्रमाण पत्र।

7. CTET/TET उत्तीर्ण की अंक सूची/प्रमाण पत्र ।

8. कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र । (परिशिष्ट-अ अनुसार)

9. उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य डिप्लोमा/प्रमाण पत्र

10. आवेदन पंजीकृत पोस्ट की पावती।

11. आरक्षित अभ्यर्थियों हेतु सक्षम अधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण पत्र।

12. स्थायी निवास प्रमाण पत्र ।

13. प्रमाण पत्रों का एक सेट सत्यापित प्रति।

14. पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो 02.

15. आधार कार्ड।

चयन प्रक्रिया –

  1. हायर सेकेंडरी के प्राप्त प्रतिशत का 20% अंक
  2. के प्राप्त प्रतिशत का 50% अंक
  3. नातकोत्तर के प्राप्त प्रतिशत का 30% अंक
  4. कार्य अनुभव – (1 वर्ष हेतु 3 अंक 2 वर्ष हेतु चार अंक 3 वर्ष से अधिक वर्ष के अनुभव हेतु अधिकतम 05 अंक) व 1 से अधिक अनुभव के पश्चात 6 माह से अधिक अनुभव को पूर्ण 1 वर्ष माना जाएगा | 06 माह से कम अनुभव के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा |
  5. B.Ed – 5 अंक
  6. CTET / TET – 5 अंक
  7. P.hd- 5 अंक

walk-in-interview में समिति द्वारा दिए गए कुल 40 अंक में से

Important Links For CG Eklavya School Korba Recruitment 2022

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

Latest Jobs & Sarkari Naukri

Scroll to Top