Join WhatsApp
CG ITI Kawardha Recruitment 2022

CG ITI KAWARDHA RECRUITMENT 2022 : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा में वेकेंसी, करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG ITI Kawardha Recruitment 2022 : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रततीसगढ़ अटल नगर, नया रायपुर द्वारा मेहमान प्रक्त आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त सपालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग क्षेत्र दुर्ग के आदेश क्रमांक-सं/का/ दुर्ग / स्थाप/मेह प्रव. अनु / 2022/ 980/ दुर्ग दिनांक 04/11/2022 के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का जिला की में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध विभिन्न व्यवसायों विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2022-23 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 30/11/2022 को अपरान्ह 5.00 बजे तक है। स्पीड / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। पदो की जानकारी शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदंड एवं दिनांक निम्नानुसार

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

CG ITI Kawardha Recruitment 2022 : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

  1. विद्युतकार

पदों की संख्या – 01 पद

आवेदन फीस (Application Fee)-

  • सामान्य वर्ग : 0/-
  • पिछड़ा वर्ग : 0/-
  • अज / अजजा वर्ग : 0/-

आयु सीमा (CG ITI Kawardha Recruitment 2022 Age Details) –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 35 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।

3.अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।

वेतनमान (Salary Details For CG ITI Kawardha Recruitment 2022) –

मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घण्टे 125 रूपये की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे अधिकतम 13,000 रूपये प्रतिमाह मानदेय होगा जो कि समय समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-

  • आवेदन प्रारंभ : 07-11-2022
  • अंतिम तिथि : 30-11-2022

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –

आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप कार्यालय प्राचार्य, शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ग्रामवारी भैरवना जिला कबीरधाम से प्राप्त किया जा सकता है, एवं आवेदन निर्धारित प्रारूप में केवल कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को ग्राम तारो रचना जिला कबीराम पिन कोड 491995 को ही किया जाना है। लिफाफे के उपर व्यवसाय विषय एवं संस्था का नाम (जिस संस्था हेतु आवेदन किया जा रहा है) लिखना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

1.जिन पदों लिये सी.टी.आई. ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदों के लिये एक वर्षीय सीटीआई/ ए.. टीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

2. सी.टी.आई एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता 2/7 पर की जाएगी।

3. जिन व्यवसायों के लिए हल्के मोटर यान (एल.एम. की) का लाईसेंस अनिवार्य है उन व्यवसायों के लिए उक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

नियम एवं शर्ते (Terms & Conditions) –

1.ए.टी.आई. /सी.टी. आई. उत्तीर्ण आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

2. वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित आवेदन पत्र दिनांक 30/11/2022 तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था क जिला कवीस्थान में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।

3. उम्मीदवार का नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो निर्धारित स्थान पर चिपका हुआ एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए ।

4. आवेदन पत्र रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायवार / विषयवार अलग अलग जमा करना होगा

5.अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण होने के कारण निरस्त किए गए आवेदन के संबंध में उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दी जायेगी तथा ऐसे आवेदनों को अमान्य कर दिया जायेगा।

6. उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है। इनमें आरक्षण संबंधित कोई नियम लागू नहीं होगें एवं अवकाश की कोई पात्रता नहीं होगी।

7. चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी।

8. भयनीत आवेदकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जायेगा दूरभाष आदि द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न करना होगा

9. शासन द्वारा रिक्त पदों के नियमित संविदा नियुक्ति / स्थानांतरित कर्मचारी की पद की स्थापना होने पर मेहमान प्रवक्ताओं की यह नियुक्ति स्वयमेव समाप्त हो जावेगी

Important Links For CG ITI Kawardha Recruitment 2022

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

CG ITI Kawardha Recruitment 2022 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top