Join WhatsApp

CG ITI RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ आईटीआई में वैकेंसी, जानिए क्या है प्रक्रिया

CG ITI Recruitment : नोडल संस्था, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बलौदाबाजार (छ.ग.) के अंतर्गत बलौदाबाजार भाटापारा जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों/विषयों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवेदन दिनांक 17/10/2022. समय- शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा किये जा सकते है।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

CG ITI Recruitment : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

  1. फिटर
  2. इंस्टुमेंट मेकेनिक
  3. ड्राइव्हर कम मेकेनिक
  4. विद्युतकार
  5. कोपा
  6. हिन्दी स्टेनो
  7. वेल्डर
  8. मेकेनिक डीजल
  9. कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)

पदों की संख्या – 14 पद

आवेदन फीस (Application Fee)-

  • सामान्य वर्ग : 00/-
  • पिछड़ा वर्ग : 00/-
  • अज / अजजा वर्ग : 00/-

आयु सीमा (CG ITI Age Details) –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 40 वर्ष

वेतनमान (Salary Details) –

मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा रू. 125/- की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय का प्रावधान है प्रति माह अधिकतम रू. 13000/- मानदेय होगा।

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –

फिटर –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण ।

3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

इंस्टुमेंट मेकेनिक-

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पूरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण ।

3.अभ्यर्थी जो डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई./सी.टी. आई/एन.व्ही.टी.आई./आर.बी.टी.आई./आई.टॉट) से उत्तीर्ण हो ।

ड्राइव्हर कम मेकेनिक –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पूरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

2.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण ।

3. अभ्यर्थी जो डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई./सी.टी. _आई/एन.व्ही.टी.आई./आर.बी.टी.आई./आई.टॉट) से उत्तीर्ण हो ।

4.हल्के मोटर यान (एलएमव्ही) का वैद्य लाइसेंस अनिवार्य है । कौशल _परीक्षा भी ली जा सकती है ।

विद्युतकार –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।

3.अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।

हिन्दी स्टेनो –

1. मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पूरानी हायर सेकण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. किसी मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था/शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) मुद्रलेखन परिषद से : शीघ्रलेखक सेकेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी) के लिए- हिन्दी शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) में 100 शब्द प्रति मिनट की गति (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जावगी) ।

3. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री 10000 की (ग्यमल) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जावगी)

4.अभ्यर्थी जो डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई./सी.टी. आई/एन.व्ही.टी.आई./आर.बी.टी.आई./आई.टॉट) से उत्तीर्ण हो ।

वेल्डर –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2.यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/ पात्रोपाधि उत्तीर्ण।

3.अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।

मेकेनिक डीजल-

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/आटोमोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/

3. हल्के मोटर यान (LMV) का वैद्य स्थायी लाईसेंस अनिवार्य है।

4. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण

कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)-

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए/पीजीडीसीए ।

3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-

  • आवेदन प्रारंभ : 10-10-2022
  • अंतिम तिथि : 17-10-2022

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –

आवदेन दिनांक 17/10/2022 समय- शाम 5 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदाबाजार,पोस्ट- अमेरा, जिला बलौदाबाजार (छ0ग0) पिन कोड- 493228 में जमा किये जा सकते है ।

चयन प्रक्रिया (CG ITI Selection Process) –

प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी

इस Govt Job में मेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार (Interview) / कौशल परीक्षा  के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा |

Important Links For CG ITI Recruitment

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

CG ITI Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

Latest Jobs & Sarkari Naukri

Scroll to Top