CG Jashpur Court Recruitment : जिला न्यायालय जशपुर की स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, साक्ष्य लेखक के निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्थानीय निवासी भारतीय नागरिकों से जिला न्यायालय जशपुर में दिनांक 31.10.2022 की संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा :
आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
- SSC MTS VACANCY 2023 : एसएससी में एमटीएस, हवलदार के 11,409 पदों पर निकली वेकेंसी, इस आधार पर होगा सेलेक्शन
- AAO LIC RECRUITMENT 2023 : भारतीय जीवन बीमा निगम में 300 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
- ICHR RECRUITMENT 2023-24 : भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद में मल्टी-टास्किंग स्टाफ, स्टाफ कार ड्राइवर, लोअर डिवीजन क्लर्क सहित ग्रुप सी के पदों पर निकली वेकेंसी , जानिए आवेदन प्रक्रिया
CG Jashpur Court Recruitment : Notification Details
पदों के नाम –
- स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 03 पद
- स्टेनो / टाइपिस्ट – 02 पद
- साक्ष्य लेखक (सहायक ग्रेड 3) – 10 पद
पदों की संख्या – 15 पद
आयु सीमा – उम्मीदवार दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट की अवधि कलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक के लिए प्रदान की गई है।
भर्ती की पात्रता एवं शर्ते : –
स्टेनोग्राफर पद के लिए –
वेतनमान : वेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (28700-91300) ग्रेड वेतन 2800/
शैक्षणिक योग्यता :
(क) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
(ख) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारामान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र
(ग) विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था सेडिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी०सी०ए०) प्रमाण-पत्र के साथ एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेटका न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
स्टेनो टायपिस्ट के लिए –
वेतनमान : वेतन मैट्रिक्स के लेवल (19500-62000) ग्रेड वेतन 1900/
शैक्षणिक योग्यता :
(क) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के तकउत्तीर्ण हो।
(ख) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड द्वारा प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्ताकरने का प्रमाण-पत्र
(ग) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
(घ) विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था सेडिप्लोमाइन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी०सी०ए०) प्रमाण-पत्र के साथ एम०एस०वर्ड तथा इंटरनेटका न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
साक्ष्य लेखक (सहा0ग्रेड 3) के लिए :
वेतनमान : वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000) ग्रेड वेतन 1900/ (31)
शैक्षणिक योग्यता :
(क) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
(ख) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
(ग) विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी०सी०ए०) प्रमाण-पत्र के साथ एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन प्रारंभ : 24-09-2022
- अंतिम तिथि : 31-10-2022
आवेदन प्रक्रिया –
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः
भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31.10.2022 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर छ०ग० में स्पीड पोस्ट रजिस्ट पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं
दिनांक 31.10.2022 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं पांच-पांच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा जिसमें उसे प्रवेश-पत्र प्रेषित किया जायेगा।
नियुक्ति हेतु चयन विधि एवं प्रक्रिया : –
हिन्दी स्टेनोग्राफर, स्टेनो टायपिस्ट एवं सा०ले० (सहा0ग्रेड 3) के पद के लिए :
हिन्दी स्टेनोग्राफर, स्टेनो टायपिस्ट एवं सा०ले० (सहा0ग्रेड 3) के पद पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन किया जावेगा। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कर मेरिट के आधार पर एक पद पर 10 के अनुपात में आवेदकों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण हेतु बुलाया जा सकेगा स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक मेरिट सूची में नहीं जोड़े जायेंगे।
कौशल परीक्षा :
(1) हिन्दी स्टेनोग्राफर के पद हेतु –
कौशल परीक्षा : कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी उम्मीदवार को 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 40 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिये ऑफिस में टाईप करना होगा डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/4 अंक काटा जायेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।
2. स्टेनोटाइपिस्ट के पद हेतु :
कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी उम्मीदवार को 70 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 40 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिबेऑफिस में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/4 अंक काटाजावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।
3. साक्ष्य लेखक (सहा0ग्रेड 3) के पद हेतु
कौशल परीक्षा : 100 अंकों की होगी। उम्मीदवार को 400 शब्दों के दिए गए लिखित मेटर को 10 मिनट मे शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिये ऑफिस में टाईप करना होगा डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/4 अंक काटा जायेगा. जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।
Important Links For CG Jashpur Court Recruitment
छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
- PSSOU BILASPUR BHARTI 2023 : पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में वेकेंसी
- SARGUJA YOG SAHAYAK RECRUITMENT 2023 : सरगुजा में आठवीं पास योग सहायक के पद वेकेंसी, अंतिम तिथि – 30 जनवरी 2023
- JASHPUR COURT RECRUITMENT 2023 : जशपुर न्यायालय में चपरासी के पदों पर वेकेंसी
मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।