CG Kanker Siksha Vibhag Bharti : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक: 1087 / समग्र शिक्षा/24/14//2022 रायपुर, दिनांक 04.07.2022 के अनुपालन में समग्र शिक्षा (SE) जिला सुकमा के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर निश्चित अवधि 3 माह हेतु योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 30/09/ 22 को सांय 5.00 बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
- SSC MTS VACANCY 2023 : एसएससी में एमटीएस, हवलदार के 11,409 पदों पर निकली वेकेंसी, इस आधार पर होगा सेलेक्शन
- AAO LIC RECRUITMENT 2023 : भारतीय जीवन बीमा निगम में 300 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
- ICHR RECRUITMENT 2023-24 : भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद में मल्टी-टास्किंग स्टाफ, स्टाफ कार ड्राइवर, लोअर डिवीजन क्लर्क सहित ग्रुप सी के पदों पर निकली वेकेंसी , जानिए आवेदन प्रक्रिया
CG Kanker Siksha Vibhag Bharti : Notification Details
पदों के नाम –
- स्पेशल एजुकेटर
पदों की संख्या – 03 पद
आयु सीमा –
- आवेदक की आयु दिनांक 01.07.2022 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्यता –
स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित RCT पंजीकृत) में अथवा थी. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित RCT पंजीकृत
वेतनमान –
इस पद हेतु एवं एकमुश्त मानदेय 20000/- (बीस हजार प्रतिमाह के मान से दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन प्रारंभ : 22-09-2022
- अंतिम तिथि : 30-09-2022

आवेदन प्रक्रिया –
आवेदन पत्र जिला अधिकारी सह जिला परियोजना कार्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग कमरा नं 18 समग्र शिक्षा जिला मुख्मा में सीधे स्वीकार नहीं किये जाएंगे आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट / कुरियर से ही स्वीकार होगी।
नियम एवं शर्ते –
आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।
2.उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 03 माह के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जाएगा एवं इस अवधि के पश्चात भारत सरकार द्वारा आगामी सात के लिए स्वीकृत व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि पठाई जा सकेगी।
3. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा जिसकी सूचना नहीं दी जायेगी और सेवा वगेर पूर्व सूचना में स्वय समाप्त मानी जायेगी।
4.चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्रेषित होने के पश्चात् नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा, अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी।
5. चपन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बेसिस पर होगा।
6. आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जायेगा। आवेदन के साथ चांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्वप्रमाणित होनी चाहिए।
7. आवेदक को लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदक का आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं एक व्यापता आवश्यक रूप से लिखा होना चाहिए।
8. कोमतिथि के प्रमाण पत्र के लिए 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र सूचना अनिवार्य होगा।
Important Links For CG Kanker Siksha Vibhag Bharti
छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
- JASHPUR ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 : स्वामी आत्मानंद स्कूल जिला जशपुर में निकली वेकेंसी
- Govt Polytechnic College Khairagarh Vacancy : शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ में निकली वेकेंसी
- KONDAGAON JOB VACANCY 2023 : कोण्डागांव में कार्यपालन अधिकारी और कम्प्युटर आपरेटर की वेकेंसी
मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।