Join WhatsApp
CG KAWARDHA YOG SAHAYAK VACANCY NOTIFICATION

CG KAWARDHA YOG SAHAYAK VACANCY : कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम में आठवीं पास योग सहायक की वेकेंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Kawardha Yog Sahayak Vacancy : कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक / 15/2/रा.आ.नि./ 2016 / 2122 रायपुर दिनांक 16.06.2016 के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में आयुष योगा वेलनेंस सेन्टर के लिए रिक्त पद पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 30.11.2022 तक आमंत्रित किये जाते हैं रिक्त पद का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

CG Kawardha Yog Sahayak Vacancy : Notification Details

Name of Posts

  1. योग सहायक (पुरुष)

पदों की संख्या – 01 पद

Application Fee Kawardha Yog Sahayak Recruitment

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Age Details Kawardha Yog Sahayak Recruitment

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details CG Kawardha Yog Sahayak Bharti

शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण।

योग सहायक के मुख्य कार्य

1.प्रतिदिन योगाभ्यासियों हेतु योगामेट, दरी इत्यादि की बिछावन, साउण्ड उपरांत सुव्यवस्थित कर संधारित करना।

2. आयुष योगा वेलनेस सेंटर में स्वच्छता की पूर्ण जिम्मेदारी

3. योग प्रशिक्षक की अनुपस्थिति में केन्द्र की व्यवस्था बनाये रखना।

4. समय समय पर योग प्रशिक्षक एवं अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करना।

Salary Details Kawardha Yog Sahayak Vacancy

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹8,000/- रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates Kawardha Yog Sahayak Vacancy

  • आवेदन प्रारंभ : 17-11-2022
  • अंतिम तिथि : 30-11-2022

Application Process CG Kawardha Yog Sahayak Recruitment

वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंक सूची की स्व प्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 30.11.2022 को सायं 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम रूम नं० 27 प्रथम तल, जिला चिकित्सालय, कबीरधाम में अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिए। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा डाक अथवा अन्य कारण वंश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।

Terms & Conditions CG Kawardha Yog Sahayak Recruitment

1.उक्त पद पर चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

2. नियुक्त कर्मचारी की सेवायें संविदा नियम 2012 के तहत शासित होगी।

3. मासिक समेकित एक मुश्त संविदा वेतन देय होगा।

4. संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिए की जावेगी। भारत सरकार की स्वीकृति अनुरूप तथा विभाग की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए संविदा पर नियुक्ति की उपयुक्तता का आकलन कर नवीनीकरण किया जा सकेगा।

Important Links For CG Kawardha Yog Sahayak Vacancy

विभागी विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Naukri App Download Now

CG Kawardha Yog Sahayak Bharti 2022 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

FAQs

When will release the CG Kawardha Yog Sahayak Vacancy Notification?

Official Notification releases on 17th November 2022.

How can Apply for the CG Kawardha Yog Sahayak Vacancy?

Candidates can apply Offline for the Recruitment

When is the last date to apply for CG Kawardha Yog Sahayak Vacancy2022?

The last date to fill the CG Kawardha Yog Sahayak Vacancy is 30th November 2022

What is the basic pay of CG Kawardha Yog Sahayak Vacancy?

The basic pay of Recruitment is  Rs. 8,000.

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top