Join WhatsApp

CG Mahasamund Yog Sahayak Recruitment : छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद योग सहायक भर्ती

CG Mahasamund Yog Sahayak Recruitment : संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ के पत्र कमाक / 07/02/ रा.आ.मि. / 2021 /4215 दिनाक 03.12.2021 के परिपेक्ष्य में कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी के अधीन योगा वेलनेस सेन्टर महासमुन्द में योग सहायक सविदा के रिक्त पद की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आठवी उत्तीर्ण अभ्यर्थी दिनांक दिनांक 21.10.2022 समय सायंकाल 5.00 बजे तक अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीट पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी महासमुन्द शासकीय यूनानी औषधालय भवन, वार्ड नं. 26. (डी. जे. बंगला के पास क्लब पारा महासमुन्द, छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकते हैं

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇

CG Mahasamund Yog Sahayak Recruitment : Notification Details

पदों के नाम –

  1. योग सहायक

पदों की संख्या – 01 पद

आयु सीमा –

दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक न हो।

शैक्षणिक योग्यता –

शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण

वेतनमान – 8000 प्रतिमाह

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन प्रारंभ : 26-09-2022
  • अंतिम तिथि : 21-10-2022

आवेदन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश: –

1.पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र इस कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि व समय पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं वे स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं होगा।

2. लिफाफे के ऊपर पद का नाम (योग सहायक) तथा विज्ञप्ति क्रमांक एवं दिनांक अनिवार्यतः।लिखा जाये।

3. नियुक्ति हेतु सिफारीश करने वाले किसी भी प्रकार का दबाव डालने वाले आवेदक का आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जायेगा।

4. आवेदन पत्र में आवेदक का हस्ताक्षर नहीं होने पर अथवा सहपत्रों पर स्वयं द्वारा बिना 4.अभिप्रमाणित आवेदन अमान्य किया जावेगा।

5. जन्म तिथि के सत्यापन हेतु प्राथमिक/ माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जावे।

6. अभ्यार्थि अपना 01 नवीनतम पासपोर्ट साईज का स्वप्रमाणित फोटो आवेदन में चस्पा करे ।

7. चयन के संबंध में नियुक्तिकर्ता अधिकारी का निर्णय अंतिम व बंधनकारी होगा ।

8. संविदा पर नियुक्ति योगा वेलनेस सेन्टर महासमुंद हेतु किया जावेगा, किसी भी दशा में स्थानांतरण की पात्रता नहीं होगी।

9. आवेदन पत्र में असत्य जानकारी देने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा साथ ही नियमानुसार आवेदक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

10. चयन प्रकिया किसी भी समय नियोक्ता द्वारा स्थगित, लंबित या निरस्त की जा सकती है ।

11. व्यक्तिगत / डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

नियम व शर्ते –

1) नियुक्त कर्मचारी की सेवायें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत् शासित होगी।

2) आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

3) शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए उनका आवेदन पत्र नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है

चयन प्रक्रिया:

1) चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

2) संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिए की जायेगी। राज्य शासन को स्वीकृति अनुरूप तथा विभाग प्रापश्यकता को दृष्टिगत रखा हुए संविदा पर नियुक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर सेवा का नवीनीकरण किया जा सकेगा।

Important Links For CG Mahasamund Yog Sahayak Recruitment

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇

मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

Scroll to Top