Join WhatsApp

CG Peon Bharti 2022 : छत्तीसगढ़ भृत्य के नियमित पदों पर सीधी भर्ती

CG Peon Bharti 2022 : छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेश क्रमांक 1041/94/2021/ स्था./चार, दिनांक 09.11.2021 के अनुक्रम में संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन, नवा रायपुर अटल नगर (ऑडिट प्रकोष्ठ सहित) में भृत्य 04 पद (नियमित पद) के भर्ती हेतु न्यूनतम अर्हता प्राप्त छत्तीसगढ़ के स्थानीय मूल निवासी से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 014.1.08/2022 शाम 05:30 बजे तक स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से आवेदन कर सकते है ।

CG Peon Bharti 2022 : Notification Details

पदों के नाम –

  1. भृत्य

पदों की संख्या – 04 पद

आयु सीमा –

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय मूल निवासी जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो।

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते –

  • वेतनमान – छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल –1 (15600-49400) 
  • न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता – 1. छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र। 
  • 2. आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन प्रारंभ : 22-07-2022
  • अंतिम तिथि : 16-08-2022

आवेदन प्रक्रिया –

निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वाछिंत प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से संचालक, संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन, इन्द्रावती भवन, ब्लाक ए, प्रथम तल, नवा रायपुर अटल नगर, छत्तीसगढ़ पिन-492002 के कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए |

विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों तथा किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर भी कोई विचार नहीं किया जाएगा ।

चयन प्रक्रिया –

1.शैक्षणिक अर्हता कक्षा 5 वीं के प्राप्तांक को 100 प्रतिशत भारांश अंक प्रदान करते हुए वरीयता सूची तैयार किया जावेगा।

2. किसी आवेदक के 5 वीं की अंकसूची प्रतिशत के स्थान पर सिर्फ ग्रेड अंकित है तो उन आवेदकों को उस ग्रेड का औसत प्रतिशत अंक प्रदान किया जावेगा।

उदाहरण – किसी आवेदक को 5 वीं में ए ग्रेड मिला हो तथा ए ग्रेड 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक हो तो उस आवेदक के अंक को 85 प्रतिशत मानकर वरीयता सूची तैयार की जावेगी। इस प्रकार ग्रेड का प्रतिशत निम्नानुसार निर्धारित किया जा सकेगा –

(अ) ए + ग्रेड के लिए 90 से 100 प्रतिशत मानकर 95 प्रतिशत दिया जावेगा।

(ब) ए ग्रेड के लिए 80 से 90 प्रतिशत मानकर 85 प्रतिशत दिया जावेगा।

(स) बी + ग्रेड के लिए 70 से 80 प्रतिशत मानकर 75 प्रतिशत दिया जावेगा। 

(द) बी ग्रेड के लिए 60 से 70 प्रतिशत मानकर 65 प्रतिशत दिया जावेगा।

3. समान अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की स्थिति में अधिक उम्र वाले आवेदक को प्राथमिकता देते हुए चयन समिति द्वारा वरीयता उनके उम्र के आधार पर निर्धारित की जावेगी।

 4. अभ्यर्थी के विरूद्ध किसी अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो वह नियुक्ति के पात्र नहीं होगा।

5. आवेदन पत्र में आवेदक का हस्ताक्षर अथवा स्वप्रमाणित पासपोर्ट फोटो नहीं होने पर आवेदन अमान्य किया जावेगा। इस संबंध में कोई भी दावा आपत्ति मान्य नहीं

महत्वपूर्ण निर्देश-

1. चयनित अभ्यर्थी को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वस्थता का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करने के बाद ही सेवा में लिया जावेगा ।

2. चयनित अभ्यर्थियों को जिसे नियुक्ति आदेश जारी किये गये हो, कार्यभार ग्रहण किये जाने के पश्चात् पुलिस सत्यापन नियमानुसार कराया जाएगा । आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाये जाने की दशा मे नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी ।

3. चयन प्रकिया के संबंध में चयन समिति की अनुशंसा पर संचालक का निर्णय अंतिम व बंधनकारी होगा ।

4. यह विज्ञप्ति बिना किसी कारण बताये निरस्त की जा सकेगी ।

Important Links For CG Peon Vacancy

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फॉर्म

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

2 thoughts on “CG Peon Bharti 2022 : छत्तीसगढ़ भृत्य के नियमित पदों पर सीधी भर्ती”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top