Join WhatsApp

CG Tribal NEET JEE NDA CLAT PAT Free Coaching : छत्तीसगढ़ में 500 छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग

CG Tribal NEET JEE NDA CLAT PAT Free Coaching : आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के
कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण. 500 अभ्यर्थी (अनुसूचित जनजाति-150, अनुसूचित जाति 100 अन्य पिछड़ा वर्ग 200 तथा ईडब्ल्यूएस-50),
जो ड्राप लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र का आमंत्रण किया रहा है।

नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु सामान्य अनुदेश वर्ष 2022-23

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

CG Tribal NEET JEE NDA CLAT PAT Free Coaching : Notification Details

(1) कोचिंग की अवधि – यह कोचिंग अधिकतम 01 वर्ष या उस वर्ष के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक जो भी पहले हो, तक के लिए होगा।

(2) कोचिंग का स्थान – छ०ग० राज्य के जिस जिले की कोचिंग संस्था का चयन होगा उसी जिले में कोचिंग कार्य सम्पन्न कराया जायेगा।

(3) निर्धारित सीटे – योजनांतर्गत कुल 500 सीट निर्धारित है जिसमें अनुसूचित जनजाति हेतु 150.अनुसूचित जाति हेतु 100 अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 200 तथा ईडब्ल्यूएस हेतु 501

(4) निवास तथा जाति संबंधी पात्रता – 1. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

2. आवेदक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग से हो तथा स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो।

3. आवेदक भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में सम्मिलित हो तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग से हो।

तहसीलदार से अनिम्न अधिकारी द्वारा जारी ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र धारी विद्यार्थी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए पात्र होंगे यह सिद्ध करने का दायित्व आवेदक का होगा। आवेदक द्वारा गलत विवरण प्रस्तुत किये जाने की दशा में उसे इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।

(5). शैक्षणिक योग्यता –

कक्षा 12वीं में कम से कम 70% अंक या समतुल्य ग्रेड प्राप्त अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जायेगा परन्तु एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को एनडीए के लिए निर्धारित शारीरिक मापदण्ड पूरा करना अनिवार्य होगा।

(6). आय

1. योजना का लाभ हेतु अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आय सीमा का बंधन नहीं होगा।

2. अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों के लिए आय सीमा राशि रू. 8.00 लाख वार्षिक से अधिक न हो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र धारक होना आवश्यक होगा संबंधित जाति प्रमाण पत्र 03 वर्ष पूर्व का होने की दशा में गत वित्तीय वर्ष का आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

(7) कोचिंग शुल्क की प्रतिपूर्ति – योजनांतर्गत विद्यार्थी को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, -परिवहन, प्रवेश शुल्क आदि निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।

(e) प्राक्चयन परीक्षा का स्वरूप

प्राप्त आवेदन के परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय (Objective type) प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न-पत्र अधिकतम 02 घंटे का होगा, जिसमेंकुल 120 प्रश्न पूछे जा सकेंगे। वर्गवार निम्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे जो हायर सेकेण्डरी स्तर के होंगे :

(i) नीट :- सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, समसामयिकी, भौतिक, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान,प्राणी शास्त्र

(i) जेईई :- सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, समसामयिकी, गणित, भौतिक, रसायन शास्त्र

(1) क्लेट :- सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, समसामयिकी, भारत का संविधान, गणित, अंग्रेजी

(iv) एनडीए – सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, समसामयिकी, गणित, डिफेन्स, भौतिक, अंग्रेजी, भूगोल।

(v) पीएटी :- सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता. समसानियिकी, कृषि, बागवानी, गणित, पशुपालन।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन प्रारंभ : 22-09-2022
  • अंतिम तिथि : 12-10-2022

आवेदन प्रक्रिया –

अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा – https://hmstribal.cg.nic.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी परीक्षा की तैयारी ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन के माध्यम से चयनित संस्था द्वारा शासन के निर्देशानुसार ही किया जायेगा।

स्वघोषणा प्रमाण-पत्र –

स्वघोषणा पत्र डॉउनलोड कर 10 रू. के नॉन ज्युडिशियल स्टॉप पेपरपर नोटरी कराकर ऑनलाईन आवेदन के साथ अपलोड करे। (15) प्री0 इंजीनियरिंग तथा प्री० मेडिकल परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (कोचिंग ) योजनांतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने जिला स्तर पर ऑफलाईन आवेदन प्रस्तुत किया है, वे पुनः ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चितकरें।

Important Links For CG Tribal NEET JEE NDA CLAT PAT Free Coaching

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फॉर्म

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

Latest Jobs & Sarkari Naukri

Scroll to Top