Join WhatsApp

CGSCDRC RECRUITMENT 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में निकली वेकेंसी

CGSCDRC Recruitment 2023 : छ. ग. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, रायपुर के अधीनस्थ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में चतुर्थ श्रेणी के निम्नलिखित वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार एवं फर्राश के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

CGSCDRC Recruitment 2023 : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

  1. वाहन चालक
  2. भृत्य
  3. चौकीदार
  4. फर्राश

पदों की संख्या – 42 पद

आयु सीमा (Age Details) –

  • न्यूनतम आयु  : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 30 वर्ष

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते (CGSCDRC) –

वाहन चालक के पद के लिए :

अ- छ. ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स -लेबल-04 (रूपये 19500-62000)

ब- शैक्षणिक योग्यता : –

1. किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं

2. एल.एम.व्ही. का वैद्य चालान अनुज्ञप्ति एवं सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए।

3. शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्थाओं में वाहन चालन का कम से कम 01 वर्ष ओर उससे अधिक का अनुभव होने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।

4. उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जावेगी।

भृत्य के पद के लिए :

– छ. ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स -लेबल-01 (रूपये 15600-49400)

ब- शैक्षणिक योग्यता :

1. किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना।

2. उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जावेगी।

चौकीदार के पद के लिए :

अ- छ. ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स -लेबल-01 (रूपये 15600-49400)

ब- शैक्षणिक योग्यता : 1. किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना।

2. उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जावेगी।

फर्राश के पद के लिए :

अ- छ. ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स -लेबल-01 (रूपये 15600-49400)

ब- शैक्षणिक योग्यता :

1. किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना।

2. उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जावेगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-

  • आवेदन प्रारंभ : 01-02-2022
  • अंतिम तिथि : 10-03-2022

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 10/03/2022 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से “आवेदित पद यथा वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार एवं फर्राश के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, रजिस्ट्रार, छ. ग. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, पगारिया काम्प्लेक्स के पीछे, पण्डरी, रायपुर (छ.ग.) के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

वाहन चालक :-

(अ) कौशल परीक्षा – इस पद पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी से वाहन परिचालन का परीक्षण लिया जायेगा। वाहन परिचालन में प्रायोगिक (दक्षता/कौशल) परीक्षा हेतु पूर्णांक 50 अंक रहेंगे। नोट :- अधिक संख्या मे आवेदन प्राप्त होने की दशा में अभ्यर्थियों को प्रायोगिक (दक्षता/कौशल) परीक्षा में सीमित करने के प्रयोजन से चयन समिति द्वारा पृथक से निर्णय लिया जाकर उचित प्रक्रिया निर्धारित की जा सकेगी, जो मान्य होगी।

भृत्य, चौकीदार एवं फर्राश:-

(अ) कौशल परीक्षा – भृत्य, चौकीदार एवं फर्राश के पद पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया गठित चयन समिति द्वारा निर्धारित की जाएगी। जो कि उनके पदों के कर्तव्यों से संबंधित हो सकती है। कौशल परीक्षा हेतु पूर्णांक 50 अंक रहेंगे।

Important Links For CGSCDRC Recruitment 2023

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फॉर्म

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

CGSCDRC Recruitment 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top