Join WhatsApp

Chhattisgarh Khadya Vibhag Bhati : छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में खाद्य विभाग की भर्ती

Chhattisgarh Khadya Vibhag Bhati : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर में सदस्य के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 02 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

Chhattisgarh Khadya Vibhag Bhati 2022 : Notification Details

पदों के नाम –

  1. सदस्य

पदों की संख्या – 20 पद

आवेदन फीस – 0

आयु सीमा –

  • न्यूनतम आयु  : 35 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता –

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त हो और

क्षमतावान, सत्यनिष्ठापूर्ण और प्रतिष्ठित हो और मामले, विधि लोक मामले, प्रशासन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, उद्योग, वित्त, प्रबंधन, अभियांत्रिकी, प्रोद्योगिकी, लोक स्वास्थय अथवा औषधि में विशेष ज्ञान और कम से कम पंद्रह वर्ष का अनुभव हो |

जिला उपभोक्ता आयोग अनारक्षित सदस्य –

  • दुर्ग
  • बेमेतरा
  • बलरामपुर-रामानुजगंज
  • गरियाबंद
  • कांकेर
  • बीजापुर
  • सुकमा
  • रायपुर
  • रायगढ़
  • कबीरधाम
  • कोरबा
  • जांजगीर-चंपा
  • दंतेवाडा

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन प्रारंभ : 01-08-2022
  • अंतिम तिथि : 02-09-2022

आवेदन प्रक्रिया –

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सदस्य पद के अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन के साथ 500 रू (पांच सौ रुपये) का बैंक ड्राफ्ट किसी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा निर्गत हो रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता प्रतितोष आयोग, रायपुर के पक्ष में देय हो, संलग्न किया जाए|

अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेज एवं निर्धारित राशि का बैंक ड्राफ्ट संलग्न कर रजिस्ट्रार , छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग , पंडरी , रायपुर पिन नंबर 492001 को रजिस्टर्ड पत्र द्वारा दिनांक 02.09.2022 को कार्यालयीन समय तक सीधे प्रेषित किया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया एवं अन्य नियम / शर्ते –

नियुक्ति की प्रक्रिया – छत्तीसगढ़ उपभोक्ता संरक्षण ( राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए अर्हता , भर्ती की पद्धति नियुक्ति की प्रक्रिया कार्यकाल पद से त्याग – पत्र और हटाना ) नियम -2020 के कंडिका क्रमांक 6 के प्रावधानों के अनुसार किया जावेगा ।

कार्यकाल – जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य का कार्यकाल 04 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु , जो भी पहले हो , तक पद पर रहेंगे ।

वेतन – भत्ते – राज्य शासन की अधिसूचना दिनांक 08.02.2021 द्वारा अंगीकृत जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष के वेतन भत्ते उपभोक्ता संरक्षण ( राज्य आयोग एवं जिला आयोग के सदस्यों का वेतन भत्ते एवं सेवा की शर्ते ) नियम -2020 की कंडिका 03 में प्रावधान अनुसार होगा ।

अभ्यर्थी विज्ञापन का विस्तृत विवरण , आवेदन का प्रारूप छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग , रायपुर की वेबसाईट http://cgscdrc.cg.nic.in एवं छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के वेबसाईट http://khadya.cg.nic.in प्राप्त कर सकते हैं ।

अभ्यर्थी उपभोक्ता संरक्षण ( राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए अर्हता , अनर्हता , भर्ती की पद्धति , नियुक्ति की प्रक्रिया कार्यकाल , पद से त्याग पत्र और हटाना ) नियम -2020 तथा उपभोक्ता संरक्षण ( राज्य आयोग एवं जिला आयोग के सदस्यों का वेतन भत्ते एवं सेवा की शर्ते ) नियम -2020 के संबंध में विस्तृत विवरण छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग , रायपुर की वेबसाईट http://cgscdrc.cg.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं ।

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न किया जावे ।

1. आयु के समर्थन में हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी की अंकसूची जिसमें जन्मतिथि का उल्लेख हो ।

2. शैक्षणिक योग्यता हेतु स्नातक की अंकसूची ।

3. कार्यक्षेत्र के ज्ञान एवं संबंधित क्षेत्र में नियम में निर्धारित वर्षों के कार्य अनुभव के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।

4 . यदि विधि व्यवसाय के क्षेत्र में कार्य का अनुभव उल्लेखित किया जाता है तो ऐसा प्रमाण पत्र विज्ञापन जारी होने की तिथि के पश्चात् जिला विधिक प्राधिकरण अथवा जिला न्यायाधीश या जिला न्यायाधीश द्वारा अधिकृत न्यायाधीश द्वारा जारी होना चाहिए ऐसा प्रमाण पत्र विज्ञापन जारी होने के तीन माह पूर्व का होने पर स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

5 . यदि सामाजिक क्षेत्र में कार्य किये जाने का अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया जाता है तो ऐसी संस्था पंजीकृत होना चाहिए तथा उपभोक्ता मामले , विधि , लोक मामले , प्रशासन , अर्थशास्त्र , वाणिज्य , उद्योग , वित , प्रबंधन , अभियांत्रिकी , प्रौद्योगिकीय , लोकस्वास्थ्य अथवा औषधि में संबंधित पदो के लिये निर्धारित अवधि तक कार्यरत हो ।

6 . कार्य का अनुभव जिस क्षेत्र में है उसका प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था द्वारा कार्य का अनुभव एवं अवधि स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना आवश्यक है ।

7. यदि पूर्व में सेवारत हैं तो अनुभव के समर्थन में प्रमाण पत्र ।

8. आवेदन प्रस्तुत किये जाने की तिथि को सेवा में होने पर नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र ।

9. निर्धारित राशि का बैंक ड्राफ्ट ।

Important Links For Health Department Vacancy

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फॉर्म

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

खाद्य विभाग भर्ती  से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप विभाग्य विज्ञापन को अवस्य पढ़े और ऐसे ही नौकरी के सम्बन्ध में तमाम जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।

1 thought on “Chhattisgarh Khadya Vibhag Bhati : छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में खाद्य विभाग की भर्ती”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top