Chhattisgarh PSSOU Vacancy : भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना संख्या F.No. 02/36/2021-22/ICSSR / RP/MN विषय छत्तीसगढ़ के कमार जनजातीय समूह का समाज भाषाई अध्ययन के लिए नितांत अस्थायी रूप से शोध सहयोगी/शोध सहायक, क्षेत्र अन्वेषक पद (अधिकतम छह माह हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। योग्यता, पद और पारिश्रमिक का विवरण निम्नवत है
आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
- SSC MTS VACANCY 2023 : एसएससी में एमटीएस, हवलदार के 11,409 पदों पर निकली वेकेंसी, इस आधार पर होगा सेलेक्शन
- AAO LIC RECRUITMENT 2023 : भारतीय जीवन बीमा निगम में 300 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
- ICHR RECRUITMENT 2023-24 : भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद में मल्टी-टास्किंग स्टाफ, स्टाफ कार ड्राइवर, लोअर डिवीजन क्लर्क सहित ग्रुप सी के पदों पर निकली वेकेंसी , जानिए आवेदन प्रक्रिया
Chhattisgarh PSSOU Vacancy : Notification Details
पदों के नाम –
- शोध सहयोगी/ शोध सहायक, अथवा प्रोजेक्ट एसोसिएट प्रोजेक्ट असिस्टेंट – 01
- क्षेत्र अन्वेषक – 01
पदों की संख्या – 02 पद
शैक्षणिक योग्यता –
शोध सहयोगी/ शोध सहायक, अथवा प्रोजेक्ट एसोसिएट प्रोजेक्ट असिस्टेंट –
सामाजिक विज्ञान / भाषाविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर (कम से कम 55 प्रतिशत) के साथ नेट/सेट/ जेआरएफ एम. फिल. पी-एच.डी.
वांछनीय – भाषावैज्ञानिक अध्ययन कम्यूटर (हिंदी यपिंग सहित) का अच्छा जानकार हो।
वेतनमान – 20000/16000/ प्रति माह
क्षेत्र अन्वेषक –
सामाजिक विज्ञान / भाषाविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर (कम-से-कम 55 प्रतिशत) उत्तीर्ण
वांछनीय – भाषावैज्ञानिक अध्ययन क्षेत्रीय-सर्वेक्षण तथा कम्यूटर (हिंदी टायपिंग सहित) का ज्ञान हो।
वेतनमान – 15000/- प्रतिमाह
टीप:- 1. नियुक्त शोध सहयोगी शोध सहायक/क्षेत्र – अन्वेषक को पूर्णकालिक कार्य करना होगा और क्षेत्रीय सर्वेक्षण हेतु सदैव तैयार रहना होगा।
- चयनित उम्मीदवारों को हो साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा, जिन्हें किसी भी तरह का भत्ता देयनहीं होगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन प्रारंभ : 24-09-2022
- अंतिम तिथि : 26-10-2022
आवेदन प्रक्रिया –
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन समस्त दस्तावेजों को स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित भारतीय डाक द्वारा (हिंदी विभाग, पण्डित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के पते पर) / ई-मेल ([email protected] पर) के माध्यम से दिनांक 20.10.2022 तक या उससे पहले भेज सकते हैं। आवेदन में व्यक्तिगत संपर्क सूत्र सहित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव को पूर्ण जानकारी आवश्यक है।
Important Links For Chhattisgarh PSSOU Vacancy
छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
- BILASA GIRLS COLLEGE BILASPUR VACANCY : शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में वेकेंसी
- JUNIOR RESEARCH FELLOW VACANCY 2023 : आईआईटी भिलाई में जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर वेकेंसी
- BALODABAZAR DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी
मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।