Join WhatsApp

CMHO DURG RECRUITMENT : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग में निकली वेकेंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CMHO Durg Recruitment : कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति, डी.एम.एफ. दुर्ग छ.ग. द्वारा दीप पत्र पर प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 28/10/2022 अनुसार विषय विशेषज्ञ चिकित्सों के रिक्त पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है। इस हेतु इच्छुक आवेदक अपने सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन Walk in Interview हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर जमा कर सकते है, विवरण निम्नानुसार है :

दुर्ग में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

CMHO Durg Recruitment : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

  1. चर्म रोग विशेषज्ञ – 01
  2. रेडियोलॉजिस्ट -01
  3. निश्चेतना विशेषज्ञ – 01
  4. शिशुरोग विशेषज्ञ -03
  5. मेडिसीन विशेषज्ञ -02

पदों की संख्या – 08 पद

आवेदन फीस (Application Fee)-

  • सामान्य वर्ग : 0/-
  • पिछड़ा वर्ग : 0/-
  • अज / अजजा वर्ग : 0/-

आयु सीमा (CMHO Durg Recruitment Age Details) –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 40 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –

चर्म रोग विशेषज्ञ –

  • शैक्षणिक योग्यता – MD/DNB/PG Diploma
  • वेतनमान – 62,500 – 1,50,000/-

रेडियोलॉजिस्ट –

  • शैक्षणिक योग्यता – MD/DNB | Rediology/DMRD
  • वेतनमान – 62,500 – 1,50,000/-

निश्चेतना विशेषज्ञ –

  • शैक्षणिक योग्यता – MD/DNB/PG Diploma
  • वेतनमान – 62,500 – 1,50,000/-

शिशुरोग विशेषज्ञ –

  • शैक्षणिक योग्यता – MD/DNB/PG Diploma
  • वेतनमान – 62,500 – 1,50,000/-

मेडिसीन विशेषज्ञ –

  • शैक्षणिक योग्यता – MD/DNB/PG Diploma
  • वेतनमान – 62,500 – 1,50,000/-

नियम एवं शर्ते (CMHO Durg Recruitment) –

1.आयु अभ्यर्थी की आयु आवेदन के समय कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 होना चाहिए। आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के दिनांक 1 जनवरी 2022 अनुसार की जावेगी

2. सभी पद पूर्णतः संविदा आधारित हैं।

3. संविदा भर्ती के संबंध में आवेदन पत्र के साथ निम्न अभिलेख संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा :

  • 10 वी एवं 12 वी की अंकसूची, जिसमें जन्मतिथि अंकित हो
  • संबंधित कोर्स से उत्तीर्ण समस्त वर्षों की अंकसूची
  • छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र अनिर्वाय है।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
  • शासकीय अथवा निजी संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपने नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन पत्र के संलग्न करना अनिवार्य होगा।

4. चयन उपरांत सभी चयनित अभ्यार्थीयों को 5000 रूपये का अनुबंध पत्र (बॉण्ड) भरना होगा।

5.प्राप्त आवेदनों की एवं वरीयता सूची की वैधता विज्ञापन जारी दिनांक से 01 वर्ष तक के लिए होगी।

6.दावा आपत्ति में केवल टंकन त्रुटि का ही सुधार किया जावेगा, नवीन दस्तावेज स्वीकार नही किये जायेंगे

7. संविदा अवधि 31 मार्च 2023 तक के लिए होगी एवं कार्य मूल्यांकन पश्चात् कार्य संतोषजनक होने की स्थिति में ही सेवा निरंतर की जायेगी।

8. विज्ञापित पदों की पूर्ति होने तक यह विज्ञापन जारी दिनांक से एक वर्ष के लिए मान्य होगा।

आवेदन प्रक्रिया (CMHO Durg Recruitment Application Process) –

इच्छुक उम्मीदवार Walk in Interview हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर जमा कर सकते है, विवरण निम्नानुसार –

  • पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि एवं समय – जिला चिकित्सालय के टेलीमेडिसीन कक्ष में दिनांक 03/11/2022 सुबह 1100 से 12-30 बजे तक
  • पात्र सूची का प्रकाशन – दोपहर 02 बजे तक
  • दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय – दोपहर 02-00 से 02-30 बजे तक
  • दावा आपत्ति निराकरण – दोपहर 02-30 से
  • साक्षात्कार – शाम 04-00 बजे अथवा आवेदन संख्या अधिक होने पर आगामी तिथि में की जायेगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

1.विशेषज्ञ पद हेतु निर्धारित न्यूनतम अर्हता में MD/MS डिग्री को प्राथमिकता दी जावेगी नहीं मिलने पर DNB को प्राथमिकता दी जावेगी, एवं दोनो नहीं मिलने पर डिप्लोमा योग्यता वाले को लिया जायेगा

2. वरियता सूची का निर्धारण करते समय PG डिग्री / डिप्लोमा के प्राप्तांको का 65% अंक लिया जान प्रावधानित है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास विश्वविद्यालय व्दारा PG डिग्री / डिप्लोमा की अंक सूची प्रदान नही किया गया हो ऐसी स्थिति में सभी प्रतिभागियों को समान कुल अंक का 65% अंक दिया जायेगा या 20 अंक का साक्षात्कार लिया जायेगा ।

3. निर्धारित समय सीमा में विशेषज्ञ पदों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच / स्क्रूटनी कर पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता क्रम सूची निम्नानुसार बनाई जावेगी

  • पद– Specialist
  • शैक्षणिक योग्यता – प्राप्तांक का 65% (MS/MD/DNB / PG Diploma)
  • साक्षात्कार अंक – 20
  • अनुभव अंक – 15

4. अनुभव -1. शासकीय संस्था / उपक्रम में कार्यरत अभ्यार्थी को पूर्ण प्रतिवर्ष पर 05 अंक अधिकतम 15 अक एवं निजी नर्सिंग होम / अस्पताल (100 बिस्तर या अधिक) में कार्यरत अभ्यार्थी को प्रतिवर्ष पूर्ण होने पर 03 अंक अधिकतम 15 अंक दिया जायेगा।

Important Links For Health Department Vacancy

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

CMHO Durg Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top