Join WhatsApp

CMHO JASHPUR BHARTI : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर वैकेंसी

CMHO Jashpur Bharti : जिला जशपुर में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की कमी को ध्यान में रखते हुए एवं चिकित्सा व्यवस्था के सुद्रढीकरण के लिये विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु तत्कालीन व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु सप्ताह के प्रत्येक बुधवार (पद पूर्ति होने / 31.03.2023 तक ) समय प्रात: 11 बजे से सायं 05 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर में इच्छुक पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र एवं मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते है है। पदों का विवरण निम्नानुसार है:

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

CMHO Jashpur Bharti : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

  1. निश्चेतना विशेषज्ञा
  2. रेडियोलॉजिस्ट / सोनोलॉजिस्ट

पदों की संख्या – 02 पद

आयु सीमा (Age Details) –

  • आयु सीमा दिनांक 01/01/2022 को न्यूनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिये।

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –

1.संबंधित विशेषता में एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा/कोई भी एमसीआई मान्यता प्राप्त लघु टर्म कोर्स प्रमाणित

2. भारतीय चिकित्सा परिषद में मान्यता प्राप्त

वेतनमान (Salary Details) –

विशेषज्ञ डिग्री धारक के लिए 2.00 लाख रुपये और पीजी डिप्लोमा धारक के लिए 1.50 लाख रुपये

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-

  • वाक इन इंटरव्यू तिथि : सप्ताह के प्रत्येक बुधवार (पद पूर्ति होने / 31.03.2023 तक ) समय प्रात: 11 बजे से सायं 05 बजे तक

नियम एवं शर्ते (CMHO Jashpur) –

1.अभ्यर्थी का MCI में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

2. चयनित विशेषज्ञ / चिकित्सकों को पदस्थापना स्थल में नियमित तौर पर निवास कर सेवा देना होगा, अन्यथा की स्थिति में सेवा समाप्त कर दिया जायेगा।

3. नियुक्ति पूर्णत: संविदा आधार पर की जावेगी, जिस हेतु अनुका संपादित किया जावेगा। सेवाकाल 01 वर्ष होगा, जिसे दोनो पक्षों की सहमति से आगे बढाया जा सकेगा।

4. संविदा के अधीन नियुक्ति व्यक्ति को 01 वर्ष में 18 दिन का आकस्मिक अवकाश 03 दिनों का ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार की अवकाश की पात्रता नही होगी।

5. पद पर नियमित नियुक्ति होने. डी.एम. एफ. की स्वीकृति / उपलब्धता न होने. संविदा अवधि समाप्त होने पर नियुक्ति स्वमेव समाप्त हो जावेगी।

6. संविदा नियुक्ति नियम के अन्तर्गत सेवाकाल समाप्त होने के पूर्व किसी भी पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस अथवा नोटिस के स्थान पर एक माह का वेतन जमा कर / देकर सेवा समाप्त की जा सकती है।

7.संविदा नियुक्ति पर नियुक्त किये गये अधिकारी / कर्मचारी के कार्य का मूल्यांकन या गोपनीय प्रतिवेदन लिख जायेगा कार्य पद न होने की स्थिति में सेवा से पृथक किये जाने परकीय पक्ष स्वतंत्र हो

8. एक माह से अधिक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर सेवाएं स्वमेय समाप्त मानी जायेगी।

9. रूचि के अभिव्यक्ति के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद या समस्या पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार केवल चयन समिति के पास सुरक्षित होगा।

10. संविदा नियुक्ति चिकित्सक / कर्मचारी को कार्यभार ग्रहण करने के 10 दिन के अंदर जिला मेडिकल बोर्ड से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा चिकित्सा परिक्षण में योग्य नही पाये जाने पर सेवा समाप्त मानी जायेगी।

Important Links For CMHO Jashpur Bharti

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

CMHO Jashpur Bharti से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top