CMHO Surajpur Bharti 2022 : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर अंतर्गत जिला सूरजपुर के अंतर्गत रेडियोग्राफर की संविदा आधार पर भर्ती हेतु कुल 02 पदों के जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत अस्थाई संविदा नियुक्ति आगामी 01 वर्ष हेतु किया जाना प्रस्तावित है।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी रिक्त पदों की संविदा नियुक्ति हेतु नीचे दिए गए प्रपत्रानुसार अपना नाम, आयु पत्र व्यवहार का पता शैक्षणिक योग्यता दर्शाते हुए (योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र) समस्त फोटो प्रतिलिपियों, स्व-सत्यापित कर निर्धारित प्रारूप वाले आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें, पासपोर्ट साईज के फोटो सहित चॉक-इन्टरव्यू हेतु निर्धारित तिथि 17-11-2322- को समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर में समस्त पदों के पंजीयन हेतु उपस्थित होवें दोपहर 2.00 बजे के पश्चात कोई भी पंजीयन एवं अपूर्ण फार्म स्वीकृत नहीं किए जाएंगे
आवेदन पत्र के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग अवश्य लिखें। अपूर्ण एवं समय सीमा के बाद दोपहर 02:00 बजे) प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। चयन हेतु आवश्यकतानुसार शैक्षणिक योग्यता के मेरिट के प्रतिशत, अनुभव एंव लिखित / मौखिक / कौशल परीक्षा आयोजित की जा सकती है किसी भी स्तर से व्यक्तिगत संपर्क अथवा दबाव डलवाने पर आवेदक को अपात्र घोषित किया जायेगा।
आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे
- Lady Irwin College Vacancy 2023 : लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली में विभिन्न पदों पर वेकेंसी
- SSC MTS VACANCY 2023 : एसएससी में एमटीएस, हवलदार के 11,409 पदों पर निकली वेकेंसी, इस आधार पर होगा सेलेक्शन
- AAO LIC RECRUITMENT 2023 : भारतीय जीवन बीमा निगम में 300 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
CMHO Surajpur Bharti 2022 : Notification Details
पदों के नाम (Name of Posts) –
- रेडियोग्राफर
पदों की संख्या – 02 पद
आवेदन फीस (Application Fee)-
सभी वर्ग (पुरुष-महिला) के अभ्यर्थियों हेतु राशि रू. 100 /- राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा प्रस्तुत डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर (छ०ग०) के नाम से देय होगा।
आयु सीमा (Age Details For CMHO Surajpur Recruitment ) –
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 62 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –
12th Science And Bay Technician/Radiographer Paramedical Course Recognized by CS Govt
वेतनमान (Salary Details) –
11,750/-
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-
- चॉक-इन्टरव्यू तिथि : दिनांक 17-11-2022 प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक।
नियम व शर्त (Terms & Conditions) –
1.आवेदन पत्र हेतु पंजीयन निर्धारित वॉक इन इन्टरव्यू तिथि को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सूरजपुर (छ0ग0) में किया जायेगा। तदोपरांत पूर्ण रूप से भरे आवेदन दोपहर 02:00 बजे तक जमा करना आवश्यक होगा।
2. उक्त भर्ती हेतु आवश्यकतानुसार शैक्षणिक योग्यता के मेरिट के प्रतिशत, अनुभव एंव लिखित / मौखिक / कौशल परीक्षा ली जावेगी, जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थीयों को कोई व्यय का भुगतान नही किया जायेगा।
3. भर्ती हेतु सूरजपुर जिले के अभ्यर्थीयों को प्राथमिकता दी जायेगी अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में संभाग स्तर के अभ्यर्थीयों को प्राथमिकता दी जावेगी।
4. आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 62 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए।
5. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं 06 माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मीयों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन हेतु 10 बोनस अंकों का लाभ दिया जायेगा।
6. दक्षता / कौशल परीक्षा आयोजन एव प्राप्त अंको के आधार पर अंतिम वरीयता सूची के अनुसार चयन सूची प्रकाशन किया जायेगा।
7. चयन प्रक्रिया:- अंतिम चयन सूची निम्नांकित आधार पर बनाई जायेगी –
- शैक्षणिक योग्यता का वेटेज अंक – 65 अंक
- दक्षता/कौशल परीक्षा का अंक – 20 अंक
- अनुभव अंक – 15 अंक
8. पदनाम रेडियोग्राफर के पदों पर नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का 65 प्रतिशत, संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव के 10 अंक (प्रतिवर्ष के मान से 2 अंक अधिकतम 10 अंक एंव एन०एच०एम० में कार्यरत अभ्यार्थियों को प्रतिवर्ष के मान से अंक अधिकतम 15 अंक एवं कौशल / लिखित परीक्षा के 20 अंक होंगे।
9. पदस्थापना आगामी 01 वर्ष हेतु किया जायेगा एवं आगामी वर्ष हेतु आवंटित राशि स्वीकृत होने की स्थिति में सेवाधि बढाई जायेगी अन्यथा सेवा 01 वर्ष उपरांत स्वमेय निःरस्त मानी जावेगी।
10. चयनित उम्मीदवार कार्यकाल के दौरान निजी संस्थान में कार्य नही कर सकते यदि कोई उम्मीदवार चयन उपरांत निजी संस्था में कार्य करते पाये जाते हैं तो उनकी सेवा तत्काल समाप्त कर दी जावेगी।
11. अभ्यर्थी अपना जाति निवास, जीवित रोजगार पंजीयन, संबंधित भौक्षणिक योग्यता पासपोर्ट साईज फोटो की छायाप्रति स्व-सत्यापित कर जमा करना होगा।
12. दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी नही मिलने की स्थिति में उसी वर्ग के अभ्यर्थीयों से पद की पूर्ति की जावेगी।
13. चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
Important Links For CMHO Surajpur Bharti 2022
CMHO Surajpur Bharti 2022 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।
छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे
- जशपुर में विकास सहायक और सहायक ग्रेड- 03 के पदों पर निकली वेकेंसी. जानिए आवेदन प्रक्रिया
- CG EDUCATION HUB VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ एजुकेशन हब में ऑफलाइन माध्यम से भर्ती, अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2023
- CG ANGANBADI SAHAYIKA VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका पदों की वेकेंसी, डायरेक्ट जाकर करें आवेदन
- DANTEWADA ANGANBADI VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाडा के विभिन्न ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी में वेकेंसी, जल्द आवेदन करें
- Samagra Shiksha Gariaband Vacancy 2023 : समग्र शिक्षा जिला गरियाबंद में निकली वेकेंसी, जल्द आवेदन करें
- CG RAJNANDGAON RECRUITMENT 2023 : जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राजनांदगांव में वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- NHM RAJNANDGAON VACANCY 2023 : कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजनांदगांव में वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- CGMFPFED Job Vacancy 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ में वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- AlIMS RAIPUR TECHNICIAN VACANCY 2023 : एम्स रायपुर के द्वारा तकनीशियन के पदों पर वेकेंसी
- CG WDC Bemetara Recruitment 2023 : जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र जिला बेमेतरा में वेकेंसी, अंतिम तिथि – 25 मार्च 2023
- DURG SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 : शिक्षा विभाग दुर्ग में 89 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि 28 मार्च 2023
- DISTRICT COURT KONDAGAON VACANCY 2023 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव में वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- CG DANTEWADA VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाडा में वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- RSV COLLEGE BEMETARA VACANCY 2023 : आरएसवी कॉलेज बेमेतरा में वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- KVS CHARODA BHILAI VACANCY 2023 : केंद्रीय विद्यालय चरोदा, भिलाई में शिक्षक पदों की वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- DHAMTARI STAFF NURSE RECRUITMENT 2023 : छत्तीसगढ़ जिला धमतरी में स्टाफ नर्स के पदों पर वेकेंसी, जाने आवेदन प्रक्रिया