Join WhatsApp

DeGS Mahasamund Vacancy : कार्यालय कलेक्टर जिला महासमुन्द भर्ती

DeGS Mahasamund Vacancy : लोक सेवा केन्द्र (जिला कार्यालय/तहसील कार्यालय) जिला महासमुन्द के द्वारा लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त 03 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 23.09.2022 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

DeGS Mahasamund Vacancy : Notification Details

पदों के नाम –

  1. लोक सेवा ऑपरेटर

पदों की संख्या – 03 पद

आवेदन फीस –

  • सामान्य वर्ग : 0/-
  • पिछड़ा वर्ग : 0/-
  • अज / अजजा वर्ग : 0/-

आयु सीमा –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 40 वर्ष

लोक सेवा ऑपरेटर के चयन हेतु पात्रता एवं चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी। –

अ. लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्हता

  1. आवेदक को कम से कम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं अन्य किसी भी कक्षा में नियमित अध्ययनरत ना हो।
  2. आवेदक कम्प्यूटर संबंधी डिग्री / डिप्लोमाधारी होना चाहिये जिस हेतु कम से कम Diploma in Computer Application या समकक्ष प्रमाण पत्र अनिवार्य होना चाहिये।
  1. आवदेक प्रतिभूतियों, बीमाओं, बैंक गारंटियों या अन्य किसी भी तरीके से पर्याप्त सुरक्षा प्रस्तुत करने में सक्षम हो।
  2. 4. कोई व्यक्ति लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्ह नहीं होगा यदि वह अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो या किसी दण्डनीय अपराध के लिए सिद्ध दोष किया जा चुका हो।

लोक सेवा ऑपरेटर चयन की प्रक्रिया –

  • (अ) इच्छुक आवेदकों से केवल निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र लिया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना होगा ।
  • (ब) आवेदन पत्र में दिये गए उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 70 प्रतिशत एवं कम्प्यूटर संबंधी डिग्री / डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत का 30 प्रतिशत अंक इस प्रकार कुल 100 अंकों के आधार पर सूची तैयार की जायेगी।
  • स) उपरोक्त सूची में कुल अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रथम 50 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया जायेगा दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार किया जायेगा ।
  • (द) मेरिट अनुसार 03 अभ्यर्थी का चयन किया जा कर 30 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी प्रतीक्षा सूची 01 वर्ष के लिये वैध माना जायेगा ।

2. रिक्त 03 पद के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थी, लोक सेवा केन्द्र जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय महासमुन्द में सेवाओं का संचालन करेगा ।

3. अधिसूचित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु लोक सेवा गारंटी केन्द्र के लोक सेवा ऑपरेटर को उसके द्वारा दी गई सेवाओं के एवज में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियत राशि “सेवा प्रभार (Service Charge )” के रूप में देय होगी. इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के शासकीय वेतन, भत्ते या अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जावेगा ।

4. छ.ग. शासन इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय नया रायपुर छ.ग. के आदेश क्र 280 / स / ई. एवं सू.प्रौ. / 2016 / चॉइस 20 दिनांक 05.11.2006 के अनुसार चयन किए गए लोक सेवा ऑपरेटर को 5,000/- रू. की प्रतिभूति जमा करनी होगी तथा विहित प्रारूप में अनुबंध निष्पादित करना होगा ।

5. चयनित अभ्यर्थी का पुलिस सत्यापन कराया जायेगा।

6. चयन हेतु जारी मेरिट सूची में महासमुन्द जिले के निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।चयनित अभ्यर्थी को कार्यालय कलेक्टर जिला ई-गवर्नेस सोसायटी महासमुन्द के द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा।

7. चयनित अभ्यर्थी को जिला ई-गवर्नेस सोसायटी के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशाला में अनिवार्यतः सम्मिलित होना होगा।

8. चयनित अभ्यर्थी को कार्यालय कलेक्टर जिला ई-गवर्नेस सोसायटी, संबंधित तहसील कार्यालय के द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन करना होगा। 12. चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

9. अभ्यर्थियों के द्वारा संलग्न प्रमाण पत्र यदि संदेहास्पद प्रतीत होंगे तो प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जावेगी ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन प्रारंभ : 02-09-2022
  • अंतिम तिथि : 23-09-2022

आवेदन प्रक्रिया –

इच्छुक अभ्यर्थी केवल स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्ट्री माध्यमों से अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यालय में आवेदन की प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि 23/09/22 है। आवेदन निम्नांकित पटे भेजा जाये –

कार्यालय कलेक्टर महासमुन्द जिला ई-गवर्नेस सोसायटी, कक्ष क्र. 22 (सी.जी. स्वान कक्ष) 2/4 (कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित) बी.टी.आई. रोड, जिला महासमुन्द

Important Links For DeGS Mahasamund Vacancy

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top