CG Naukri

Search

DEO Janjgir Champa : जिला जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ में वेकेंसी

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

DEO Janjgir Champa : जांजगीर-चांपा के द्वारा विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के पदों की एक निश्चित मानदेय पर स्वीकृति प्राप्त हुई है, तदानुक्रम में जिला जांजगीर-चांपा के प्रत्येक विकासखण्ड हेतु 01 स्पेशल एजकेटर को रखे जाने हेतु पात्र एवं इच्छुक आवेदाकों से विज्ञापन जारी दिनांक से दिनांक 07-08-2022 सायं 05:00 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

DEO Janjgir Champa : Notification Details

पदों के नाम –

  1. स्पेशल एजुकेटर

पदों की संख्या – 09 पद

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|

शैक्षणिक योग्यता –

स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में।

नियम एवं शर्ते –

1.उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 03 माह के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी।

2. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात् नियति तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी, और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी।

3. जिले द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।

4. इस पद हेत् निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रू. 20000/- (अक्षरी बीस हजार रूपये मात्र) प्रतिमाह दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।

5. अभ्यर्थी को छ.ग. का मूल निवासी होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन प्रारंभ : 22-07-2022
  • अंतिम तिथि : 07-08-2022

आवेदन प्रक्रिया –

ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई.डी. (जैसै-xyz@gmail.com) होना अनिवार्य है। Gmail आई.डी. नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी google में जाकर Gmail आई. डी. बना लेवें।

अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिये लैपटॉप/डेस्कटॉप में google chrome का उपयोग करें।

ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें।

अभ्यर्थी वेबसाईट में दिये गये आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाईन भर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया-

स्नातकोत्तर एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा)/बी.एड. (सामान्य शिक्षा) के साथ 2 साल का डिप्लोमा के भारांश के आधार पर अंतिम चयन हेतु मेरिट सूची तैयार की जावेगी

स्वीकृत पदों के विरूद्ध जातिवार/वर्गवार अधिकतम 03 गुना तक, अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों की जाँच/सत्यापन हेतु आहूत किया जावेगा।

अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा

पदस्थापना हेतु कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा का निर्णय अंतिम होगा एवं पदस्थापना हेतु किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जावेगा।

Important Links

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फॉर्म

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

Top Sarkari Jobs

Leave a Comment

Picture of Jay

Jay

Hello there! I'm Jay, the creator behind CG Naukri.
Welcome to my little corner of the internet where I share job update.

Latest Post

Main Menu