CG Naukri

Search

DEO Korea Vacancy : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला-कोरिया वेकेंसी

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

DEO Korea Vacancy : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के अनुसार जिले में चयनित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पोड़ी वि.ख-खड़गवा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बैकुन्ठपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केल्हारी वि.ख-मनेन्द्रगढ़, जिला-कोरिया (छ.ग.) में रिक्त शिक्षकीय/गैर शिक्षकीय संवर्ग के पदों पर अस्थायी रूप से कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति किया जाना है। इस हेतु विज्ञापन में निहित शर्तो के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है|

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा दिनांक 29.07.2022 सायं 05:30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ0ग0) पिन 497335. के पते पर अपना आवेदन भेज सकेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जाएगें।

DEO Korea Vacancy 2022 : Notification Details

पदों के नाम –

  1. व्याख्याता 
  2. प्रधान पाठक प्राथमिक शाला / पूर्व माध्यमिक शाला 
  3. शिक्षक 
  4. सहायक शिक्षक प्रयोगशाला 
  5. ग्रंथपाल 
  6. लेखापाल 
  7. सहायक ग्रेड 2 
  8. सहायक ग्रेड 3 
  9. कंप्यूटर शिक्षक 
  10. व्यायाम शिक्षक
  11. भृत्य 
  12. चौकीदार  

पदों की संख्या – 74 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन प्रारंभ : 03-07-2022
  • अंतिम तिथि : 29-07-2022

आयु सीमा –

  • अधिकतम आयु  : 35 वर्ष

चयन हेतु आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता –

सहायक शिक्षक – की नियुक्ति के लिए 10 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 10 अंक, 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 50 अंक, डी.एड./डी.एल.एड. में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 10 अंक, टी.ई.टी. में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 05 अंक एवं छ0ग0 राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान से सहायक शिक्षक पद का संबंधित विषय में अध्यापन अनुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं साक्षात्कार हेतु 10 अंक निर्धारित है।

शिक्षक – की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 10 अंक, स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 50 अंक, बी.एड. में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 10 अंक, टी.ई.टी. में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 05 अंक एवं छ0ग0 राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान से शिक्षक पद का संबंधित विषय में अध्यापन अनुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं साक्षात्कार हेतु 10 अंक निर्धारित है।

व्याख्याता – की नियुक्ति के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 15 अंक, स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 50 अंक, बी.एड में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 10 अंक एवं छ0ग0 राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय / संस्थान से व्याख्याता पद का संबंधित विषय में अध्यापन अनुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं साक्षात्कार हेतु 10 अंक निर्धारित है।

ग्रंथपाल – की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 10 अंक, स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 40 अंक, बी.लिब. में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 25 अंक, छ०ग० राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय / संस्थान से ग्रंथपाल पद का कार्यानुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं साक्षात्कार हेतु 10 अंक निर्धारित है।

व्यायाम शिक्षक – की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 10 अंक, स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 40 अंक, बी.पी.एड. में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 25 अंक, छ0ग0 राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय / संस्थान से व्यायाम शिक्षक पद का कार्यानुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं साक्षात्कार हेतु 10 अंक निर्धारित है।

कम्प्यूटर शिक्षक – की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 10 अंक, स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 40 अंक, पी.जी.डी.सी.ए. में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 25 अंक, छ०ग० राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय / संस्थान से कम्प्यूटर संचालन संबंधी कार्य का कार्यानुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं साक्षात्कार हेतु 10 अंक निर्धारित है।

सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) – की नियुक्ति के लिए 10 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 25 अंक, 12वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 50 अंक, छ०ग० राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय / संस्थान से प्रयोगशाला सहायक पद का संबंधित विषय में कार्यानुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं साक्षात्कार हेतु 10 अंक निर्धारित है।

लेखापाल / सहायक ग्रेड-2 – की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 45 अंक, मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 10 अंक, छ०ग० राज्य के किसी भी शासकीय कार्यालय / संस्थान में सहायक ग्रेड-03 के पद का कार्यानुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति हेतु कौशल परीक्षा के लिए 30 अंक । कौशल परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

भृत्य – की नियुक्ति के लिए 5वीं की अंकसूची में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 80 अंक एवं किसी शासकीय कार्यालय में कलेक्टर दर पर कार्यानुभव हेतु 15 अंक (एक वर्ष के लिए 03 अंक, अधिकतम 15 अंक)।

चौकीदार – की नियुक्ति के लिए 5वीं की अंकसूची में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 80 अंक एवं किसी शासकीय कार्यालय में कलेक्टर दर पर चौकीदार के पर कार्यानुभव हेतु 15 अंक (एक वर्ष के लिए 03 अंक, अधिकतम 15 अंक)।

वेतनमान –

15,600 – 38,100/-

आवेदन प्रक्रिया –

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा दिनांक 29.07.2022 सायं 05:30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ0ग0) पिन 497335. के पते पर अपना आवेदन भेज सकेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जाएगें।

Important Links

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

जिला-कोरिया वेकेंसी  से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप विभाग्य विज्ञापन को अवस्य पढ़े और ऐसे ही नौकरी के सम्बन्ध में तमाम जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।

Top Sarkari Jobs

Leave a Comment

Picture of Jay

Jay

Hello there! I'm Jay, the creator behind CG Naukri.
Welcome to my little corner of the internet where I share job update.

Latest Post

Main Menu