Join WhatsApp
DEO Mungeli Recruitment Notification

DEO MUNGELI RECRUITMENT : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली में वेकेंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DEO Mungeli Recruitment : जिले के एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक आवश्यकता वाले शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/ हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में शिक्षकीय कार्य हेतु जिले के स्थानीय युवाओं के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास हेतु एवं विद्यालय के गुणवत्तायुक्त वातावरण निर्मित करने हेतु विद्यालयों में रिक्त पद एवं आवश्यकता के आधार पर शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु अतिथि शिक्षक रखा जाना है।

अतः संलग्न सूची में दर्शित विद्यालयों हेतु शिक्षा सत्र 2022 – 23 हेतु विद्यालय में रिक्त पद एवं आवश्यकता के आधार पर अतिथि शिक्षकों से मार्च 2023 तक कार्य लिया जाना है। जिसका भुगतान जिला खनिज न्यास अंतर्गत अधिकतम 4000/- पर माह की दर से किया जावेगा। उक्तानुसार कार्यवाही करते हुये इस कार्यालय को अवगत करावे ।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

DEO Mungeli Recruitment : Notification Details

शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु अतिथि शिक्षक रखे जाने हेतु विद्यालयों की सूची

  1. शास. पूर्व माध्य. शाला चकला, वि. ख लोरमी
  2. शास. पूर्व माध्य. शाला खुड़िया, वि.ख. लोरमी
  3. शास. पूर्व माध्य. शाला छपरवा, वि.ख. लोरमी
  4. शास. पूर्व माध्य. शाला घमेरी, वि.ख. लोरमी
  5. शास. पूर्व माध्य. शाला सुरही, वि.ख. लोरमी
  6. शास. प्राथ. शाला घुठेली, वि.ख. पथरिया
  7. शास. प्राथ. शाला मर्राकोना, वि.ख. पथरिया
  8. शास. पूर्व माध्य. शाला बरमपुर, वि.ख. लोरमी
  9. शास. हाईस्कूल सरईपतेरा, वि.ख. लोरमी
  10. शास. पूर्व माध्य. शाला गंगद्वारी, वि.ख. पथरिया
  11. शास. पूर्व माध्य. शाला कोसमतरा, वि.ख. लोरमी
  12. शास. हाईस्कूल कोसमतरा, वि.ख. लोरमी
  13. शास. पूर्व माध्य. शाला खेकतरा दादन, वि.ख. लोरमी
  14. शास. प्राथ. शाला पटपरहा, वि.ख. लोरमी
  15. शास. उ.मा.वि. हरदी (खे.) वि.ख. लोरमी

Name of Posts DEO Mungeli Bharti

अतिथि शिक्षक – विषय (गणित, विज्ञान, रसायन, भौतिकी, अंग्रेजी)

Age Details DEO Mungeli Bharti

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Salary Details DEO Mungeli Vacancy

मानदेय 4000/- रूपये ( शब्दों में चार हजार रूपये मात्र) प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जावेगा । अनुपस्थित दिवस हेतु 200/- प्रतिदिवस मानेदय काटकर भुगतान किया जायेगा।

Important Dates DEO Mungeli Vacancy

  • आवेदन प्रारंभ : 17-11-2022

अतिथि शिक्षक की सेवाऍ लिये जाने हेतु निर्देश

1.अतिथि शिक्षक मात्र अंतरिम व्यवस्था है । अतः किसी प्रकार का कोई नियुक्ति / पदस्थापना आदेश जारी नहीं किया जावेगा ।

2. शाला में अतिथि शिक्षक व्यवस्था नियमित शिक्षक के पदभार ग्रहण तक ही होगी । विषय शिक्षक के कार्यभार ग्रहण करने पर अतिथि शिक्षक की सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी ।

3. अतिथि शिक्षक की सेवाऍ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति / प्राचार्य के द्वारा कार्य व्यवहार संतोषप्रद न होने पर कभी भी समाप्त की जावेगी |

4. अतिथि शिक्षक संस्था प्रमुख के निर्देशों का पालन करेंगे एवं अध्यापन के अतिरिक्त पाठ्य सहभागी क्रियाओं में भी सहभागी रहते हुए शाला में उपस्थित रहेंगे।

5. उक्त कार्य का भुगतान जिला खनिज न्यास संस्थान मुंगेली से किया जाएगा।

Important Links For DEO Mungeli Recruitment

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Naukri App Download Now

DEO Mungeli Bharti से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

FAQs

When will release the DEO Mungeli Recruitment Notification?

Official Notification releases on 17th November 2022.

How can Apply for the DEO Mungeli Recruitment?

Candidates can apply Offline for the Recruitment

When is the last date to apply for DEO Mungeli Recruitment 2022?

The last date to fill the DEO Mungeli Recruitment Form is 30th November 2022

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top