District Court Sarguja Recruitment : सरगुजा जिला न्यायालय स्थापना के अन्तर्गत तृतीय/चतुर्थ श्रेणी (सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक एवं भृत्य) एवं चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी) के निम्नांकित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती
रिक्तियों पर भर्ती हेतु केवल जिले के स्थानीय निवासी ही पात्र होंगे, इसलिए सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्थानीय निवासियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
- IDBI Bank Recruitment 2023-24 : आईडीबीआई बैंक में स्पेसिलिस्ट ऑफिसर की निकली वेकेंसी
- DRDO Apprentice Vacancy 2023-24 : डीआरडीओ में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों की भर्ती
- IB ACIO Vacancy 2023 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में स्नातक पास के लिए 995 पदों पर निकली वेकेंसी
District Court Sarguja Recruitment : Notification Details
पदों के नाम –
- सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष (आदेशिका लेखक एवं साक्ष्य लेखक)
- वाहन चालक
- भृत्य
- सहायक ग्रेड-3 (संविदा).. कोर्ट मैनेजर अमला
- आकस्मिकता निधि कर्मचारी (चौकीदार/ स्वीपर)
पदों की संख्या – 16 पद
आयु सीमा –
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 35 वर्ष
सहायक ग्रेड-3 (साक्ष्य लेखक, प्रोसेस राईटर व अन्य) पद के लिए –
(अ) वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000)
ब) शैक्षणिक योग्यता : (i) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र।
(ii) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्टी टायपिंग (मुद्रलेखन) की गति 5000 की-डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।)
(iii) किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाणपत्र के साथ एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान।
भुत्य पद के लिए –
(अ) वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-1 (15600-49400)
(ब) शैक्षणिक योग्यता :
(i) “किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
ii) आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
(iii) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हों तो विशेष योग्यता जैसे ड्राइवर, इलेक्ट्रिशयन, प्लम्बर, एवं कम्प्यूटर इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
वाहन चालक पद के लिए –
(अ) वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000)
(ब) शैक्षणिक योग्यता :
(i) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पूर्व माध्यमिक शाला (आठवीं कक्षा) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
(ii) हल्का मोटर यान (L.M.V.) का वैध अनुज्ञप्तिधारी(लायसेंस) हों।
आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (स्वीपर एवं चौकीदार) पद के लिए –
(अ) वेतनमान :- कलेक्टर सरगुजा द्वारा निर्धारत दर पर
शैक्षणिक योग्यता :
(i) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
(ii) आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य
(iii) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हों तो विशेष योग्यता जैसे ड्राइवर, इलेक्ट्रिशयन, प्लम्बर, एवं कम्प्यूटर इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
सहायक ग्रेड-3 (संविदा) पद के लिए –
वेतनमान :- एकमुश्त मासिक वेतन-9000/
(ब) शैक्षणिक योग्यता :
(i) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र।
(ii) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्टी टायपिंग (मुद्रलेखन) की गति 5000 की-डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।)
(iii) किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाणपत्र के साथ एम0एस0 वर्ड तथा इंटरनेट का
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन प्रारंभ : 23-09-2022
- अंतिम तिथि : 31-10-2022

आवेदन प्रक्रिया –
आवेदन पत्र दिनांक 31/10/2022 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सरगुजा (अम्बिकापुर) छ.ग. में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
चयन प्रक्रिया –
इस Govt Job में मेरिट लिस्ट / साक्षात्कार / कौशल परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा |
Important Links For District Court Sarguja Recruitment
छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇
- FSNL Recruitment 2023-24 : एग्जीक्यूटिव, मेनेजर, असिस्टेंट मेनेजर के पदों पर निकली वेकेंसी, जानिए सम्पूर्ण प्रक्रिया
- IGKV Raipur Recruitment 2023 : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में निकली भर्ती, अंतिम तिथि – 12.11.2023
- CG Higher Education Department Vacancy 2023 : उच्च शिक्षा विभाग में 880 पदों पर निकली वेकेंसी का अंतिम तिथि – 30.10.2023
मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।