Join WhatsApp

Forest Department Durg Recruitment : दुर्ग वनमंडल में वेकेंसी

Forest Department Durg Recruitment : छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन वनमंडलों में कराये जा रहे क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, वन्यप्राणी प्रबंधन योजना एवं एन.पी.व्ही. के कार्यो को सुचारू रूप से सम्पादित कराने, कार्यों के परियोजना निर्माण, मृदा परिक्षण, मॉनिटरिंग एवं अभिलेख तैयार करने तथा ई-ग्रीन वॉच पोर्टल के लिए डाटा कलेक्शन कार्य हेतु वानिकी/कृषि वानिकी/वन्यजीव विज्ञान में बी.एस.सी./एम.एस.सी. योग्यताधारी को दैनिक पारिश्रमिक दर पर रखने हेतु दिनांक 04/08/2022 को ऑफ लाइन Walk in Interview (कल साक्षात्कार) का आयोजन कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) दुर्ग वन वृत्त, दुर्ग (छ.ग.) में किया गया है ।

Forest Department Durg Recruitment : Notification Details

कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) दुर्ग वन वृत्त, दुर्ग (छ.ग.) में किया गया है । शैक्षणिक योग्यता, पारिश्रमिक दर एवं आवश्यक आयु सीमा का विवरण निम्नानुसार है :-

  • शैक्षणिक योग्यता – बीएससी वानिकी/कृषि वानिकी/वन्यजीव विज्ञान में
  • वांछनीय योग्यता – कंप्यूटर (माइक्रोसॉफ्ट) आदि का कार्यसाधक ज्ञान
  • वेतनमान – 21000/- प्रति माह |
  • .शैक्षणिक योग्यता – एमएससी वानिकी/कृषि वानिकी/वन्यजीव विज्ञान में।
  • वांछनीय योग्यता – कंप्यूटर (माइक्रोसॉफ्ट) आदि का कार्यसाधक ज्ञान
  • वेतनमान – 24000/- प्रति माह

पदों की संख्या – 04 पद

आयु सीमा – 01.01,2022 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तक

आवेदन प्रक्रिया –

साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र/मूल प्रमाण पत्र की स्व हस्ताक्षरित छायाप्रतियाँ, 01 पासपोर्ट साइज़ का नवीनतम फोटो तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ नियत तिथि 04/08/2022 को प्रातः 9:30 बजे तक कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय), दुर्ग वन वृत्त, पांच बिल्डिंग के पास जेल रोड सिविल लाइन, दुर्ग (छ.ग.) में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • Walk in Interview तिथि : 04/08/2022

चयन प्रक्रिया –

इस Govt Job में मेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार  के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा |

Important Links

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

दुर्ग वनमंडल में वेकेंसी से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप विभाग्य विज्ञापन को अवस्य पढ़े और ऐसे ही नौकरी के सम्बन्ध में तमाम जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।

1 thought on “Forest Department Durg Recruitment : दुर्ग वनमंडल में वेकेंसी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top