Join WhatsApp

GOVT COLLEGE JAIJAIPUR VACANCY : शासकीय कॉलेज जैजैपुर में निकली वेकेंसी, आज ही करे आवेदन

Govt College Jaijaipur Vacancy : शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर में सत्र 2022-23 के लिए जनभागीदारी मद अन्तर्गत निम्नलिखित विषयों के लिए अध्यापन कार्य हेतु आवेदन पत्र दिनांक 28/10/2022 तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत खाक या स्वंय उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Govt College Jaijaipur Vacancy : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

  1. अतिथि व्याख्याता (अंग्रेजी)

पदों की संख्या – 01 पद

आवेदन फीस (Application Fee)-

  • सामान्य वर्ग : 0/-
  • पिछड़ा वर्ग : 0/-
  • अज / अजजा वर्ग : 0/-

आयु सीमा (Age Details) –

  • न्यूनतम आयु  : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 40 वर्ष

वेतनमान (Salary Details) –

अध्यापन हेतु व्याख्याता को सिलिंग के तहत प्रति माह रूपये 7500/- की दर से पारिश्रमिक भुगतान किया जावेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-

  • आवेदन प्रारंभ : 18-10-2022
  • अंतिम तिथि : 28-10-2022

नियम एवं शर्ते (Govt College Jaijaipur Vacancy) –

1.चयन मेरिट सूची के आधार पर एवं यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर होगा। उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय – स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत होनी चाहिए, किन्तु एस.सी.,एस.टी, अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत मांग होगा।

2. अध्यापन हेतु व्याख्याता को सिलिंग के तहत प्रति माह रूपये 7500/- की दर से पारिश्रमिक भुगतान किया जावेगा।

3.  गुणानुक्कम में चयनित आवेदकों का स्वच्छ छवि हो एवं महाविद्यालय में फीड बैक भी अनुशासित एवं कर्तव्य निष्ठ हो। यदि किसी चयनित आवेदकों के विरुध्द किसी प्रकार की शिकायत होगी तो चयन समिति एवं प्राचार्य का यह अधिकार होगा की उनके स्थान पर दूसरे क्रम को प्राथमिकता दिया जा सकेगा।

4. चयनित उम्मीदवार को महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के अतिरिक्त समय महाविद्यालय के गुणवत्ता एवं छात्र/छात्राओं के कैरियर निर्माण के लिए देना होगा,इस दृष्टि से व्याख्याताओं को स्वेच्छा से
कार्यालयीन समय तक महाविद्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थिति देना होगा इस आशय का शपथ पत्र भी उन्हें कार्यभार ग्रहण करते समय नोटरी से बनवाकर देना होगा, उसके लिए उन्हें अलग से पारिश्रमिक देय नहीं होगा।

5. चयनित उम्मीदवार को सभी डिग्री/प्रमाण पत्रों की सत्यता पलिस/न्यायालयीन प्रकरण संबंधी एवं किसी अन्य शासकीय/अशासकीय सेवा में नहीं हैं, संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

6. चयनित व्याख्याता महाविद्यालय के स्थापना अन्तर्गत नहीं माने जायेगें और न ही भविष्य में नियमित नियुक्ति का आधार होगा।

Important Links For Govt College Jaijaipur Vacancy

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

Govt College Jaijaipur Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top