Join WhatsApp

Samagra Shiksha Dhamtari Vacancy : कार्यालय समग्र शिक्षा जिला धमतरी भर्ती

Samagra Shiksha Dhamtari Vacancy : कार्यालय समग्र शिक्षा जिला-धमतरी छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला स्तर पर एक निश्चित मानदेय पर पूर्णतः अस्थायी रूप से फिजियो थेरेपिस्ट एवं एक स्पीच थेरेपिस्ट (कुल 02 पद) हेतु 30 मार्च 2023 तक के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है। उक्त पद हेतु आवेदन पत्र दिनांक 30/09/2022 तक आमंत्रित किया गया है।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇

Samagra Shiksha Dhamtari Vacancy : Notification Details

पदों के नाम –

  1. फिजियो थेरेपिस्ट
  2. एवं एक स्पीच थेरेपिस्ट

पदों की संख्या – 02 पद

आयु सीमा –

आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष हो तथा 45 वर्ष से अधिक न हो।

शैक्षणिक योग्यता –

फिजियो थेरेपिस्ट –

  1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बेचलर ऑफ फिजियोथैरेपी डिग्री
  2. छ.ग. फिजियोथैरेपी परिषद् में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
  3. इस पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रू. 20000/- प्रतिमाह दिया जायेगा

एवं एक स्पीच थेरेपिस्ट –

  1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बी.ए.एस.एल.पी. डिग्री कोर्स
  2. भारतीय पुर्नवास परिषद् (RCI) में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
  3. इस पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रू. 20000/- प्रतिमाह दिया जायेगा

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • अंतिम तिथि : 30-09-2022

फिजियोथैरेपिस्ट/स्पीचथैरेपिस्ट का कार्य दायित्व : –

1.विकासखण्ड में चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सूची एवं केस स्टडी,
विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्र में सुनियोजित तरीके से संधारित करना।

2. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करना।

3. विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में थैरेपी के लिए प्रयुक्त सहायक सामग्री एवं उपकरणों के उपयोग का संपूर्ण दायित्व वहन करना।

4. संसाधन केन्द्रों में थैरेपी के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बी.आर.पी. के सहयोग से संसाधन स्त्रोत केन्द्रों तक पहुंच बनाने में
सहायता करना/पालकों के साथ काउसलिंग करना, अभिभावकों को प्रेरित व मार्गदर्शन प्रदान करना।

5. आवश्यकतानुसार अन्य विकासखण्डों में भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चे को थैरेपी प्रदान करना।

6. राज्य/जिला/विकासखण्ड स्तर से सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन ।

नियम एवं शर्ते : –

1.उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर विशुद्ध रूप से अस्थाई एवं निर्धारित अवधि के लिए रखा जायेगा।
अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को मन मति देत कोई दावा नहीं करेगा।।

2.अनबंध के आधार पर पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार
मानदेय वृद्धि आर नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नही होगा।

3. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात् नियति तिथि तक कर्तव्य में उपस्थिति होना पड़ेगा
अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी

4. आवेदक आवेदन प्रारूप में स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम, पदनाम एवं विषय उल्लेखित किया जाना अनिवार्य होगा।
अर्पूण आवेदन मान्य नहीं किये जायेगें।

5.आवेदक को आवेदन के साथ 10 रूपये के डाक टिकट के साथ स्वयं का स्थायी पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा।

6. आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा जिला पंचायत परिसर धमतरी प्रथम तल कलेक्ट्रेट के सामने (पिन 493773) पते पर ही आवेदन भेजेंगे।

Important Links For Samagra Shiksha Dhamtari Vacancy

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे 👇👇

मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

Scroll to Top