Join WhatsApp

SARGUJA COURT RECRUITMENT 2022 : छत्तीसगढ़ सरगुजा जिला न्यायालय में वैकेंसी अंतिम तिथि : 31.10.2022

SARGUJA COURT RECRUITMENT 2022 : सरगुजा जिला न्यायालय के द्वारा तृतीय/चतुर्थ श्रेणी (सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक एवं भृत्य) एवं चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी)  के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 31.10.2022 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Sarguja Court Recruitment 2022 : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

  1. सहायक ग्रेड-3 11 पद
  2. वाहन चालक 01 पद
  3. भृत्य 01 पद
  4. सहायक ग्रेड-3 (संविदा) 01 पद
  5. चौकीदार/ स्वीपर 02 पद

पदों की संख्या – 16 पद

आवेदन फीस (Application Fee)-

  • सामान्य वर्ग : 0/-
  • पिछड़ा वर्ग : 0/-
  • अज / अजजा वर्ग : 0/-

आयु सीमा (Age Details) –

उम्मीदवार दिनांक 01/09/2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो।

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –

सहायक ग्रेड-3 (साक्ष्य लेखक, प्रोसेस राईटर व अन्य) पद के लिए –

(i) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र।

(ii) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्टी टायपिंग (मुद्रलेखन) की गति 5000 की-डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।)

(iii) किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाणपत्र के साथ एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान।

भुत्य पद के लिए –

(i) “किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र

ii) आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

(iii) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हों तो विशेष योग्यता जैसे ड्राइवर, इलेक्ट्रिशयन, प्लम्बर, एवं कम्प्यूटर इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।

वाहन चालक पद के लिए –

(i) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पूर्व माध्यमिक शाला (आठवीं कक्षा) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र

(ii) हल्का मोटर यान (L.M.V.) का वैध अनुज्ञप्तिधारी(लायसेंस) हों।

स्वीपर एवं चौकीदार) पद के लिए –

(i) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र

(ii) आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य

(iii) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हों तो विशेष योग्यता जैसे ड्राइवर, इलेक्ट्रिशयन, प्लम्बर, एवं कम्प्यूटर इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।

सहायक ग्रेड-3 (संविदा) पद के लिए –

(i) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र।

(ii) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्टी टायपिंग (मुद्रलेखन) की गति 5000 की-डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।)

(iii) किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाणपत्र के साथ एम0एस0 वर्ड तथा इंटरनेट का

वेतनमान (Salary Details) –

  • सहायक ग्रेड-3 (साक्ष्य लेखक, प्रोसेस राईटर व अन्य) – 19500-62000/-
  • भुत्य – 15600-49400/-
  • वाहन चालक – 19500-62000/-
  • स्वीपर एवं चौकीदार – कलेक्टर सरगुजा द्वारा निर्धारत दर पर
  • सहायक ग्रेड-3 – 9000/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-

  • आवेदन प्रारंभ : 23-09-2022
  • अंतिम तिथि : 31-10-2022

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –

आवेदन पत्र दिनांक 31/10/2022 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सरगुजा (अम्बिकापुर) छ.ग. में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

सहायक ग्रेड-3(नियमित/संविदा) पद के लिए :

1.कौशल परीक्षा 250 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को 250 शब्दों के गद्यांश को 10 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिब्रे ऑफिस में टाईप करना होगा। प्रत्येक त्रुटि हेतु 01 अंक काटा जावेगा।

2. दस्तावेज परीक्षण :- 15 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा तथा कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही मेरिट सूची एवं चयन सूची तैयार किया जावेगा।

वाहन चालक पद के लिए :-

1. कौशल परीक्षा:- वाहन चालक के पद हेतु 50 अंकों का कौशल परीक्षा लिया जावेगा। जो अभ्यर्थी कौशल परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे उसे चयन के लिय अनर्ह माना जावेगा।

2. दस्तावेज परीक्षण :- 15 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा तथा कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही मेरिट सूची एवं चयन सूची तैयार किया जावेगा।

भृत्य (नियमित) एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले . कर्मचारी (स्वीपर एवं चौकीदार) पद के लिए :

(i) लिखित/कौशल परीक्षा 40 अंक । (ii) साक्षात्कार 10 अंक ।

Important Links For Sarguja Court Recruitment 2022

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फॉर्म

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

Sarguja Court Recruitment 2022 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

Latest Jobs & Sarkari Naukri

Scroll to Top