Join WhatsApp

SECL Operator Recruitment 2022 : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में आठवीं पास के लिए ऑपरेटर भर्ती

SECL Operator Recruitment 2022 : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2022 तक ऑफलाइन / ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

SECL Operator Vacancy 2022 : Notification Details

पदों के नाम –

  1. एचईएमएम ऑपरेटर 
  2. डम्पर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), 
  3. डोजर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) 
  4. पे-लोडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु ) Excv. CatD.

पदों की संख्या – 440 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • अंतिम तिथि : 30-06-2022

आवेदन फीस –

  • सामान्य वर्ग : 00/-
  • पिछड़ा वर्ग : 00/-
  • अज / अजजा वर्ग : 00/-

आयु सीमा –

  • न्यूनतम आयु  : – वर्ष
  • अधिकतम आयु  : – वर्ष

शैक्षणिक योग्यता –

  • आठवीं कक्षा एवं उच्चतर शैक्षणिक योग्यता , यदि हो के संबंध में अंकसूची / प्रमाणपत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतिलिपि ।
  • तकनीकी योग्यता जैसे तकनीकी ट्रेड में आई.टी.आई. / डिप्लोमा / बी.ई. , यदि हो , के संबंध में अंकसूची / प्रमाणपत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतिलिपि ।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की जाति प्रमाण – पत्र ( जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का ओहदा तहसीलदार या उससे ऊपर का होना चाहिए ) ।

वेतनमान –

–,–/-

आवेदन प्रक्रिया –

इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन ( Off – Line ) / ऑनलाइन ( On – Line ) आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन प्रक्रिया संबंधित सूचनाएं –

1.आवेदकों को सलाह दी जाती है कि संलग्न नमूने को सावधानी पूर्वक पढ़े और उसे पूर्ण करें अपूर्ण आवेदन एवं अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया जायेगा । पुनः आवेदन की मूल प्रति भेजा जाना आवश्यक है ।

2.अधिसूचित पद हेतु एसईसीएल एवं सीआईएल कोलकाता की अन्य सहायक कम्पनियों तथा सीआईएल मुख्यालय , कोलकाता में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों से निर्धारित प्रपत्र में किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे । उक्त आवेदन प्रपत्र एसईसीएल के वेब – साईट www.secl.cil.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है ।

3. आवेदन पत्र अपने संबंधित कार्यस्थल ( एसईसीएल क्षेत्र / अन्य सहायक कंपनी / सीआईएल मुख्यालय कोलकाता ) में जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 23.05.2022 ( सोमवार ) होगी तदोपरात आवेदन पत्रों की जाँच कर सम्बंधित क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक / अन्य सहायक कंपनियों / सीआईएल मुख्यालय कोलकाता द्वारा महाप्रबंधक ( कार्मिक / औ.सं. / एनईई ) के माध्यम से मुख्य प्रबंधक ( का . / एनईई . ) एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर को भेजा जाना है ।

चयन प्रक्रिया –

इस Govt Job में कौशल परीक्षा ( Aptitude Test / Trade Test ) के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा |

नियम एवं चयन शर्ते –

  1. आठवी कक्षा एवं उच्चतर शैक्षणिक योग्यता , यदि हो , के संबंध में अंकसूची / प्रमाणपत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतिलिपि ।
  2. तकनीकी योग्यता जैसे तकनीकी ट्रेड में आई.टी.आई. / डिप्लोमा / बी.ई. , यदि हो , के संबंध में अंकसूची / प्रमाणपत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतिलिपि ।
  3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की जाति प्रमाण – पत्र ( जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का ओहदा तहसीलदार या उससे ऊपर का होना चाहिए )
  4. आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियों को सेवा पुस्तिका से जाँच कर पुष्टि किया जाना है ।
  5. जिन कर्मचारियों के विरूद्ध चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित होगी वे उक्त पद पर चयन हेतु पात्र नहीं होंगे । आवेदन पत्र अग्रेषित करने के बाद यदि कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही आरंभ की जाती है तो उसकी जानकारी ( आरोप – पत्र के विवरण सहित ) मुख्य प्रबंधक ( का / एनईई ) एसईसीएल को कौशल परीक्षा ( Aptitude / Trade Test ) के पूर्व प्रेषित किया जाना आवश्यक है ।
  6. संबंधित आवेदक / कर्मचारी किसी भी एक या एक से अधिक वर्ष का गोपनीय प्रतिवेदन खराब ( Poor ) होने अथवा औसत वार्षिक उपस्थिति भूमिगत कर्मचारियों का 190 दिन एवं सरफेस कर्मचारियों का 210 दिन से कम होने पर अधीसूचित पद हेतु पात्र नहीं होंगे तथा ऐसे कर्मचारियों का आवेदन अनुषंगी कम्पनी क्षेत्र / इकाई से अग्रेषित नहीं किया जाना है संबंधित आवेदक कर्मचारी को आवेदन अग्रेषित नहीं करने कारण से अवगत कराया जाना अपेक्षित है ।
  7. कार्यालय अभिलेखों एवं योग्यता सम्बंधित प्रमाण – पत्रों में आवेदक कर्मचारियों के नाम / पदनाम में भिन्नता होने की स्थिति में नियुक्ति पत्र एवं सेवापुस्तिका में अंकित विवरण अनुसार सही नाम क्षेत्रीय प्रबंधन के द्वारा अनुशंसा किया जाना आवश्यक है ।
  8. कौशल परीक्षा ( Aptitude / Trade Test ) की तिथि को ट्रांस्पोर्ट लाईसेंस / एचएमव्ही ड्राईविंग लॉइसेंस की वैधता अनिवार्य है ।

Important Links For SECL Operator Vacancy

Official NotificationPDF
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsAppJoin
Telegram GroupJoin
Download AppCG Naukri App

एसईसीएल विभाग भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप विभाग्य विज्ञापन का अवस्य पढ़े और ऐसे ही नौकरी के सम्बन्ध में तमाम जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top