Join WhatsApp

SGGCG RECRUITMENT : सरगुजा यूनिवर्सिटी में अतिथि शिक्षक के 26 पदों पर वेकेंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SGGCG Recruitment : विश्वविद्यालय शिक्षण विभागमा निम्नांकित विभागों के लिए सत्र 2022-23 में शिक्षण कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति वाक-इन-इन्टर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग) के प्रशासनिक भवन में निम्नलिखित विभागों के लिए निम्नांकित तिथियों में आयोजित है। इच्छुक प्रत्याशी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

SGGCG Recruitment : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

अतिथि शिक्षक

  1. प्रयोजनमूलक हिन्दी – 05 पद
  2. विधिक अध्ययन – 05 पद
  3. कम्प्यूटर साइंस – 03 पद
  4. फार्मेसी – 03 पद
  5. जैव प्रौद्योगिकी – 03 पद
  6. पर्यावरण विज्ञान – 04 पद
  7. फार्म फारेस्ट्री – 05 पद

पदों की संख्या – 26 पद

नोट :- यह नियुक्ति, स्थायी नियुक्ति में व्यक्तियों के आने / कार्य संतोषजनक ना पाये जाने / किसी भी तरह के अनुशासन हीनता पाये जाने पर किसी भी समय समाप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि पर एक घण्टा पूर्व अपने सभी शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इस हेतु आवेदकों को किसी प्रकार के यात्रा भत्ता की पात्रता नहीं होगी समस्त शैक्षणिक अर्हताएं विश्वविद्यालय अनदान आयोग (UGC) के अधिसूचना 18 जलाई 2018 के अधीन होगी

आवेदन फीस (Application Fee)-

  • सामान्य वर्ग : 0/-
  • पिछड़ा वर्ग : 0/-
  • अज / अजजा वर्ग : 0/-

आयु सीमा (SGGCG Recruitment Age Details) –

  • न्यूनतम आयु  : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 45 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –

समस्त शैक्षणिक अर्हताएं विश्वविद्यालय अनदान आयोग (UGC) के अधिसूचना 18 जलाई 2018 के अधीन होगी |

महत्वपूर्ण तिथियाँ (SGGCG Recruitment Important Dates)-

  • वाक इन इंटरव्यू तिथि : 02-11-2022 – 03-11-2022 सुबह 11 बजे से

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –

इच्छुक उम्मीदवार संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) के प्रशासनिक भवन में उपस्थित होकर वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

इस Govt Job में वाक इन इंटरव्यू एवं अन्य भर्ती प्रक्रिया के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा |

Important Links For SGGCG Recruitment

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

SGGCG Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top