CG Naukri

Search
Sukma Tribal Department Recruitment 2023

SUKMA TRIBAL DEPARTMENT RECRUITMENT 2023 : छत्तीसगढ़ जिला सुकमा आदिवासी विकास शाखा में सरकारी वेकेंसी

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sukma Tribal Department Recruitment 2023 : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सूचारू क्रियान्वयन हेतु चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाने हेतु विज्ञापन कार्यालयीन पत्र क्रमांक / आ.वि. / विज्ञा. / 2022-23/290 सुकमा दिनांक 31.05.2022 प्रसारित की गई थी। जिसमें क्षेत्रीय कार्यकर्ता हेतु पात्र आवेदन प्राप्त नही होने के कारण अंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 03.01.2023 तक आवेदन आमंत्रित की जाती है। यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होंगे एवं निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे। विवरण निम्नानुसार है

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

[catlist id=458 numberposts=04]

Sukma Tribal Department Recruitment 2023 : Notification Details

Name of Posts

  1. क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर )

पदों की संख्या – 01 पद

Application Fee Aadivasi Vikas Shakha Sukma Recruitment 2023

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Age Details Aadivasi Vikas Shakha Sukma Recruitment 2023

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details Sukma Tribal Department Recruitment 2023

1.किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि धारक हो । कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए

2. वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षो का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव हो, इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा ।

3. आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, इस हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा । जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए ।

क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर ) के काम

1.वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित सौपे गये कार्य यथा- एफआरए एमपीआर सभी ब्लाक स्तर से एफआरए डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर अनुभाग अधिकारी राजस्व / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उपलब्ध कराने में सहयोग करना ।

2. वन अधिकार समितियों के सदस्य / मैदानी कर्मचारियों को एफआरए के क्रियान्वयन से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना एवं समस्याओं का निराकरण में सहयोग करना ।

3. एसडीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुतिकरण करने में सहयोग करना । 

4. फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों / जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों से चर्चा का समाधान निकालना । 

5. व्व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों को पोस्ट क्लेम में सपोर्ट करना । इस हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी / कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करना । 

6. अनुभाग स्तर पद एफआरए सेल के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करना ।

7. वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के बीच जिला स्तर / अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित करना । 

8. अनुभाग अधिकारी राजस्व / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी को रिपोर्टिंग करेंगे । 

9. वन अधिकार जैसे- व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं सामुदायिक वन संसाधन के दावे तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने में कठिनाईयों का निराकरण इत्यादि में सहयोग प्रदान करना

10.अनुभाग अधिकारी राजस्व / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य । 

Salary Details Sukma Tribal Department Recruitment 2023

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹15,000/- रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates Sukma Tribal Department Vacancy 2023

  • आवेदन प्रारंभ : 27-12-2022
  • अंतिम तिथि : 03-01-2023

Application Process Sukma Tribal Department Vacancy 2023

1.आवेदन निर्धारित प्रारूप में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज दिनांक 03.01.2023 तक समय 05 बजे अपरान्ह पंजीकृत डाक या स्वंय उपस्थित होकर इस कार्यालय कलेक्टर ( आदिवासी विकास शाखा) जिला सुकमा में जमा कर सकते है।

2. आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनांक 03.01.2023 तक कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) जिला सुकमा में जमा करेंगे ।

3. आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाये गये आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले आवेदकों को कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) जिला सुकमा में दिनांक 06 जनवरी 2023 को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा । आवेदक को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा ।

4. साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। परीक्षण के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जायेगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष / ईमेल पर अवगत कराया जायेगा ।

Selection Process Sukma Tribal Department Recruitment 2023

1.साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर सफल अभ्यार्थियों की पदस्थापना की जायेगी। सफल प्रशिक्षार्थियों द्वारा 01 सप्ताह में ज्वाइनिंग देनी होगी अन्यथा ज्वाईन न करने की दशा में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी को अवसर दिया जायेगा। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) का निर्णय अंतिम होगा ।

2. साक्षात्कार हेतु जिला कलेक्टर / अध्यक्ष डीएलसी द्वारा जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा प्रत्येक पात्र आवेदक का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार समिति में मुख्यालय स्तर से विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जा सकेगा।

3. पदस्थापना जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) द्वारा की जायेगी। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।

Important Links For Sukma Tribal Department Recruitment 2023

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Naukri App Download Now

CG Tribal Department Sarkari Bharti से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

FAQs

When will release the Sukma Tribal Department Recruitment 2023 Notification?

Official Notification releases on 27th December 2022.

How can Apply for the Sukma Tribal Department Recruitment 2023?

Candidates can apply Offline for the Recruitment

When is the last date to apply for Sukma Tribal Department Recruitment 2023?

The last date to fill the Sukma Tribal Department Recruitment Form is 3rd January 2023

What is the basic pay of Sukma Tribal Department Recruitment 2023?

The basic pay of Recruitment is  Rs. 15,000.

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Top Sarkari Jobs

Picture of Jay

Jay

Hello there! I'm Jay, the creator behind CG Naukri.
Welcome to my little corner of the internet where I share job update.

Latest Post

Main Menu