WCD Raigarh Recruitment : “सखी” वन स्टॉप सेन्टर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए रिक्त व्यक्तिगत सेवा प्रदाता केन्द्र प्रशासक की नियुक्त किया जाना है । इस हेतु पात्र महिला आवेदकों (व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं) से निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों/पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए दिनांक 28 सितम्बर 2022 को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी ।
इच्छुक महिला आवेदक निर्धारित दिनांक को प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक रायगढ़ जिले के कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ पर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगें ।

WCD Raigarh Recruitment : Notification Details
पदों के नाम –
- केन्द्र प्रशासक
पदों की संख्या – 01 पद
आयु सीमा –
- अधिकतम आयु : 55 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता –
विधि स्नातक या एम.एस.डब्ल्यू. तथा शासकीय/अर्धशासकीय संस्था से महिला कल्याण के क्षेत्र में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव तथा कम्प्यूटर में कार्य करने का दक्षता
वेतनमान – 25000/
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन प्रारंभ : 09-09-2022
- अंतिम तिथि : 28-09-2022

आवेदन प्रक्रिया –
इच्छुक उम्मीदवार वॉक इन इन्टरव्यू माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें |
उपरोक्त पद हेतु सेवा प्रदाता के लिए नियम व शर्ते :
चयन प्रक्रिया –
शैक्षणिक अर्हता का 50 अंक, 03 वर्ष के अनिवार्य अनुभव के अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष के लिए 05 अंक अधिकतम 25 अंक तथा कौशल परीक्षा का 25 अंक ( विधिक कौशल में 15 अंक व कम्प्यूटर कौशल में 10 अंक) निर्धारित होगा ।
तद्नुसार वरीयता सूची तैयार की जावेगी । 17. “सखी” वन स्टॉप सेन्टर 24 घण्टे चलने वाली आपातकालीन सेवा है अतः इस हेतु चयनित व्यक्तिगत सेवा प्रदाता केन्द्र प्रशासक को अवकाश की पात्रता नही होगी एवं केन्द्र प्रशासक को 24 घण्टे सखी सेंटर में ही रहना होगा ।
इन्हे भी देखे
- BILASA GIRLS COLLEGE BILASPUR VACANCY : शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में वेकेंसी
- JUNIOR RESEARCH FELLOW VACANCY 2023 : आईआईटी भिलाई में जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर वेकेंसी
- BALODABAZAR DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी