Join WhatsApp

BILASPUR POLYTECHNIC COLLEGE RECRUITMENT : शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बिलासपुर में निकली वेकेंसी

Bilaspur Polytechnic College Recruitment : शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर, कोनी बिलासपुर में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु रिक्त पदों के विरूद्ध विषम सेमेस्टर, सत्र 2022-23 में अध्यापन कार्य के लिये अंशकालीन व्याख्याता के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को Walk in Interview के लिये आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 02/11/2022 को समय प्रातः 11:00 बजे अपने बायोडाटा, मूल दस्तावेजों एवं एक सेट छायाप्रतियों के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर में उपस्थित हो सकते हैं।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Bilaspur Polytechnic College Recruitment : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

  1. व्याख्याता – माईनिंग इंजीनियरिंग
  2. व्याख्याता – रसायन

पदों की संख्या – 02 पद

आवेदन फीस (Application Fee)-

  • सामान्य वर्ग : 00/-
  • पिछड़ा वर्ग : 00/-
  • अज / अजजा वर्ग : 00/-

आयु सीमा (Age Details) –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 40 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –

व्याख्याता – माईनिंग इंजीनियरिंग –

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित शाखा में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि अथवा समकक्ष

व्याख्याता – रसायन –

1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित शाखा में प्रथम श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष।

2. स्नातकोत्तर अभ्यर्थी हेतु स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर कोई एक डिग्री प्रथम श्रेणी में अनिवार्य

शर्ते (Bilaspur Polytechnic Recruitment) –

1.उपरोक्त आदेश के अलावा पारिश्रमिक को छोड़कर शासकीय सेवा में नियमितीकरण, वरिष्ठता, उच्च- वेतनमान आदि किसी भी प्रकार की न तो मांग करेंगे और न ही किसी भी न्यायालय में दावा पेश करेंगे।

2. अंशकालीन व्याख्याता की सेवाएं आवश्यकता न होने की दशा में किसी भी समय अथवा अन्य आदेश जारी होने की स्थिति में सेवाएं स्वयमेव समाप्त हो जावेगी।

3. उपरोक्त आदेश की निर्गमन तिथि से 10 दिवस के भीतर अपना पदभार ग्रहण न करने पर या शैक्षणिक कार्य के दौरान लगातार सात दिवस अनुपस्थित रहने की स्थिति में आपकी सेवाएं स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।

4. जिस दिन कक्षाएं होगी उस दिन महाविद्यालयीन शिक्षण समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपस्थिति रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर कर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा अपनी कक्षाएं निर्धारित समय पर ही लेंगे।

5. आपके द्वारा लिए गए कक्षा/कक्षाओं के भुगतान दावा पत्र कक्षा विवरण तालिका एवं दैनिक उपस्थिति रजिस्टर को विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य से प्रतिदिन स्वयं उपस्थित होकर जांच कराकर हस्ताक्षरित कराएंगे।

6. आवश्यकता होने पर शैक्षणिक कार्य के अलावा परीक्षा, छात्र गतिविधियां, विभागीय गतिविधियां आदि में प्राचार्य । विभागाध्यक्ष के निर्देश अनुसार कार्य संपादित करना होगा।

7. अंशकालीन व्याख्याता के पद पर नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है तथा नियुक्ति मात्र वर्तमान सेमेस्टर संचालन हेतु है। शिक्षण- सत्र समाप्त होते ही नियुक्ति पूर्ण समाप्त हो जाएगी। अगले सेमेस्टर में नियुक्ति की प्रक्रिया संबंधी समस्त अधिकार प्राचार्य के पास सुरक्षित हैं। प्रार्थी चाहे तो पुनः नियुक्ति हेतु फिर से आवेदन कर सकता है।

8. उपरोक्त नियम एवं शर्तों के आधार पर ही आप की नियुक्ति की जाएगी नियम एवं शर्तों के उल्लंघन होने या कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर आप की नियुक्ति विभागाध्यक्ष की अनुशंसा से प्राचार्य के द्वारा निरस्त कर दी जाएगी।

वेतनमान (Salary Details) –

चयनित उम्मीदवारों को प्रति कालखंड रू. 300/- (रूपये तीन सौ) की दर से पारिश्रमिक भुगतान किया जावेगा जिसकी अधिकतम सीमा रू. 21,000 प्रतिमाह होगी। (शासन द्वारा मानदेय दर में परिवर्तन समयानुसार मान्य होंगे)।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-

  • Walk in Interview तिथि : 02-11-2022

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

आवेदन किये गये अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर संक्षिप्तीकरण कर इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा। यह नियुक्ति अंशकालीन व्याख्याता की सेवा एवं शर्तों के आधार पर की जायेगी।

मेरिट सूची तैयार करने निर्धारित मापदंड निम्नानुसार है

  • विहित न्यूनतम अर्हता- अर्हकारी परीक्षा में 65% प्राप्तांको के लिए 10 अंक, 65% से अधिक प्रत्येक 01% के लिए 01 अंक – 45 अंक
  • उच्चतर अर्हता संबंधित विषय में ME/M.Tech./M. Phil. / PhD. उपाधि आवेदन की अंतिम तिथि से पहले पूर्ण की हो – 10 अंक
  • GATE/NET/SET (वैध स्कोर कार्ड दिखाने पर) – 05 अंक
  • शैक्षणिक अनुभव- महाविद्यालय/पॉलिटेक्निक स्तर पर 01 अंक प्रति सेमेस्टर अधिकतम 02 अंक प्रति वर्ष – 10 अंक
  • साक्षात्कार – 30 अंक

Important Links For Bilaspur Polytechnic College Recruitment

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फॉर्म

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

Bilaspur Polytechnic College Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top