Join WhatsApp

CG EKLAVYA COLLEGE BALOD VACANCY : शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डी लोहारा जिला बालोद में निकली वेकेंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Eklavya College Balod Vacancy : कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनलाय, रायपुर का पत्र क्रमांक 563/126/आउशि/राज स्था./2022 दिनांक 08.09.2022 के अनुसार इस महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए रिक्त प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक पदों के विरूद्ध अतिथि व्याख्याताओं से अध्यापन व्यवस्था हेतु आमंत्रण किया जाना हैं। अध्यापन के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 29.10.2022 से अंतिम तिथि 04.11.2022 तक महाविद्यालय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

आल इंडिया में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

CG Eklavya College Balod Vacancy : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

  1. सहायक प्राध्यापक (रसायन शास्त्र)

पदों की संख्या – 01 पद

आवेदन फीस (Application Fee)-

  • सामान्य वर्ग : 0/-
  • पिछड़ा वर्ग : 0/-
  • अज / अजजा वर्ग : 0/-

आयु सीमा (CG Eklavya College Balod Vacancy Age Details) –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 45 वर्ष

वेतनमान (Salary Details) –

31,200/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ (CG Eklavya College Balod Vacancy Important Dates)-

  • आवेदन प्रारंभ : 29-10-2022
  • अंतिम तिथि : 04-11-2022

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय पर अंतिम दिनांक 04.11.2022 शाम 5:00 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। बाद में प्राप्त आवेदन अमान्य होगें। आवेदन के लिफाफे के उपर अतिथि व्याख्याता एवं विषय जरूर लिखें।

अतिथि व्याख्याताओं से अध्यापन व्यवस्था हेतु सामान्य शर्तों के अधीन होगी –

1.इस प्रयोजन हेतु कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की सेवाए भविष्य में नियमितीकरण का आधार नहीं बनेगा और न ही वे अधिमानीक (PREFERANTIAL TREATMENT) बर्ताव के हकदार होगें।

2. उक्त पदों पर आमंत्रण उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पूर्व मापदण्ड के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी।

3. अतिथि व्याख्याता का आमंत्रण स्वीकार होने पर प्रति कालखण्ड रू. 300/- तथा प्रतिदिन अधिकतकम 04 कालखण्ड एवं रू. 1200/- एवं मासिक (अधिकतम) रू. 31200/- मानदेय दिया जायेगा। अतिथि व्याख्याता को अवकाश की पात्रता नहीं हैं। शासकीय अवकाश एवं स्वयं की अवकाश पर मानदेय देय नहीं होगी।

4. अतिथि व्याख्याताओं का आमंत्रण स्वीकार होने के पश्चात् कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिसमें अपराधिक प्रकरण दर्ज न हो तथा किसी अन्य संस्था/महाविद्यालय में अध्यापन न करने का वचन देना होगा।

5. चयन होने पर आमंत्रण स्वीकार के समय आवेदकों को समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि तथा मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

6. चयनित पद पर शासन द्वारा नियमित नियुक्ति होने पर अथवा किसी अन्य प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक के स्थानांतरण से आने पर उक्त आमंत्रण को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जावेगी।

7. उक्त आमंत्रण महाविद्यालय में सत्र 2022-23 हेतु अध्यापन कार्य संचालित होने तक सेवा मान्य होगी।

Important Links For CG Eklavya College Balod Vacancy

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

CG Eklavya College Balod Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी देखे

Scroll to Top