Join WhatsApp

UCIL APPRENTICE 2022 : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 239 पदों पर वेकेंसी

UCIL Apprentice 2022 : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) के द्वारा अपरेंटिस के 239 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 30.11.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UCIL Apprentice 2022 : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts) –

Designated Trades Eligible ITI Trades No. of Posts
Fitter Fitter 80 
Electrician Electrician 80
Welder [Gas & Electric] Welder [Gas & Electric] 40
Turner/Machinist Turner/Machinist 12
Instrument Mechanic Instrument Mechanic 05
Mech. Diesel/Mech. MV Mech. Diesel/Mech. MV 12
Carpenter Carpenter 05
Plumber Plumber 05

पदों की संख्या – 239 पद

आवेदन फीस (Application Fee)-

  • सामान्य वर्ग : 0/-
  • पिछड़ा वर्ग : 0/-
  • अज / अजजा वर्ग : 0/-

आयु सीमा (UCIL Apprentice 2022 Age Details) –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 35 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) –

किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से मैट्रिक / एसटीडी। एनसीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)-

  • आवेदन प्रारंभ : 29-10-2022
  • अंतिम तिथि : 30-11-2022

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –

1.पंजीकरण के लिए https://apprenticeshipindia.gov.in/ पोर्टल वेबसाइट पर जाएँ।

2.पंजीकरण के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण टैब पर क्लिक करना होगा शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए स्व. पंजीकरण के बाद एक पुष्टिकरण ई-मेल होगा उम्मीदवार के पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजा गया। उम्मीदवार को पर क्लिक करना होगा सक्रियण के लिए ई-मेल में दिया गया लिंक (उदाहरण:- पंजीकरण संख्या-A000000000) और उसके बाद उम्मीदवार को लॉग इन करना होगा और पुष्टि के लिए अपना प्रोफाइल पूरा करना होगा पंजीकरण। आवेदक को की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन करना चाहिए शिक्षुता पोर्टल https://apprenticeshipindia.gov.in/ निम्नलिखित के साथ

अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज:-

  • मैट्रिक की मार्कशीट और फाइनल आईटीआई मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र [एससी / एसटी / ओबीसी
  • ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए लागू प्रमाण पत्र
  • केवल शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए लागू चिकित्सा प्रमाणपत्र
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

इस Govt Job में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा यानी आई टी आई में प्राप्त अंकों का प्रतिशत के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा |

Important Links For UCIL Apprentice 2022

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फॉर्म

नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

UCIL Apprentice 2022 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

Latest Jobs & Sarkari Naukri

Scroll to Top