CG Naukri

Search

SAGES Korba Vacancy : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोरबा भर्ती

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

SAGES Korba Vacancy : छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 23-8/2020/20-दो/63, 64 एवं 65 अटल नगर रायपुर दिनांक 24.06.2022 के द्वारा सत्र 2022-23 में नवीन

1. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पसान वि.ख.-पोड़ीउपरोड़ा

2. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी वि.ख.-पोड़ीउपरोड़ा

3. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालको जिला-कोरबा (छ.ग.) के संचालन हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। उक्त विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय कर्मचारियों की नियुक्ति संविदा आधार पर किया जाना है। इसके अतिरिक्त जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पम्पहाउस, हरदीबाजार, पाली, करतला, कटघोरा एवं पोड़ीउपरोड़ा के रिक्त पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जानी है

SAGES Korba Vacancy : Notification Details

पदों के नाम –

  1. व्याख्याता
  2. शिक्षक
  3. सहायक शिक्षक
  4. कम्प्यूटर शिक्षक
  5. प्रयोगशाला सहायक
  6. ग्रथपाल
  7. पीटीआई
  8. सहायक ग्रेड -2 

पदों की संख्या – 76 पद

आयु सीमा –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 40 वर्ष

पदवार वेतन एवं शैक्षणिक योग्यता –

व्याख्याता-

  • शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में अंग्रेजी माध्यम से स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ (बी.एड.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
  • वेतनमान –38100/-

शिक्षक-

  • शैक्षणिक योग्यता–  मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से अंग्रेजी साहित्य विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से स्नातक की उपाधि एवं बी.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शिक्षक पात्रता परीक्षा पू०मा०शा०स्तर (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • वेतनमान –35400/-

कम्प्यूटर शिक्षक-

  • शैक्षणिक योग्यता–  न्यूनतम द्वितीय श्रेणी मे अंग्रेजी माध्यम से हाई एवं हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से कम्प्यूटर में स्नातक बी.ई.(कम्प्यूटर). बी.सी.ए. (कम्प्यूटर). बी.एस. सी. (कम्प्यूटर), बी.टेक (कम्प्यूटर) की उपाधि होना अनिवार्य है।
  • वेतनमान –35400/-

सहायक शिक्षक-

  • शैक्षणिक योग्यता–  हायर सेकेण्डरी परीक्षा न्यूनतम द्वितीय श्रेणी अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण एवं डी.एड./डी. एल.एड./बी.एड. प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रा०शा०स्तर (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • वेतनमान –25300/-

प्रयोगशाला सहायक-

  • शैक्षणिक योग्यता–   मान्यता प्राप्त बोर्ड से जीव विज्ञान/गणित संकाय में भौतिक एवं रसायन विषय समूह के साथ न्यूनतम द्वितीय श्रेणी मे अंग्रेजी माध्यम से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • वेतनमान –25300/-

ग्रथपाल-

  • शैक्षणिक योग्यता–   न्यनतम द्वितीय श्रेणी में अंग्रेजी माध्यम से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बी.लिब होना अनिवार्य है।
  • वेतनमान –25300/-

पीटीआई-

  • शैक्षणिक योग्यता–   न्यूनतम द्वितीय श्रेणी मे अंग्रेजी माध्यम से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से डी.पी.एड. या बी.पी.एड. सहित स्नातक उत्तीर्ण।
  • वेतनमान –35400/-

सहायक ग्रेड -2 

  • शैक्षणिक योग्यता–   न्यूनतम द्वितीय श्रेणी मे हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण एवं शासकीय/अर्धशासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर अर्हता के साथ एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा कम्प्यूटर पर हिन्दी डाटा एन्ट्री की 5000 key एवं अंरोजी डाटा एन्ट्री की 8000 key डिप्रेशन प्रति घंटे की गति।
  • वेतनमान –25300/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन प्रारंभ : 21-07-2022
  • अंतिम तिथि : 01-08-2022

आवेदन प्रक्रिया –

अभ्यर्थियों द्वारा कोरबा जिले के वेबसाईट https://korba.gov.in में दर्शित गूगल फार्म के माध्यम से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पद हेतु आवेदन दिनांक 01.08.2022 को सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। गुगल फार्म के द्वारा किया गया आवेदन ही मान्य होगा। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन अमान्य है।

चयन प्रक्रिया –

1.आवेदन उपरांत प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक पद हेतु प्राप्त आवेदनों मे से शैक्षणिक योग्यता के अनुसार टॉप 20 अभ्यर्थियों का चयन होना है। शैक्षणिक योग्यता मे प्राप्त अंको की गणना कर मेरिट आधार पर आवेदकों की सूची तैयार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

2. मेरिट आधार पर आवेदकों के दस्तावेज परीक्षण हेतु आवेदन ऑफलाईन जिला शिक्षा अधिकारी/सचिव स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल जिला-कोरबा मे लिया जावेगा।

3. अंतिम पात्र/अपात्र सूची जारी किए जाने के पश्चात शैक्षणिक पदों हेतु डेमो तथा साक्षात्कार एवं गैर शैक्षणिक पदों (सहायक ग्रेड-02 ) हेतु कौशल परीक्षा आयोजित की जावेगी।

4. आवेदकों के चयन हेतु शैक्षणिक पद, गैर शैक्षणिक पदों के लिए निम्नानुसार अंतिम एकीकृत मेरिट सूची तैयार की जावेगी।

नियुक्ति अवधि – छत्तीसगढ़ सविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 4 (1) के अंतर्गत उल्लेखित संविदा नियुक्ति के पदों पर संविदा नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिये की जावेगी।

Important Links

विभागीय विज्ञापन

आवेदन फॉर्मLink for the post of Lecturer

Link for the post of Teacher(Middle School)

Link for the post of Asst. Teacher(Primary School)

Link for the post of PTI/Computer Teacher/Lab Asst./Librarian/AG-II

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

Top Sarkari Jobs

Leave a Comment

Picture of Jay

Jay

Hello there! I'm Jay, the creator behind CG Naukri.
Welcome to my little corner of the internet where I share job update.

Latest Post

Main Menu